मध्यप्रदेश
तीसरे सोमवार पर शिवमय हुआ उज्जैन, भगवान गणेश के स्वरूप में दिखे महाकाल, गुजरात-महाराष्ट्र से भी हजारों श्रद्धालु पहुंचे

मध्य प्रदेश के उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर मे आज सावन के तीसरे सोमवार को भस्म आरती के दौरान हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी. भक्त बारिश के बावजूद बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे. बाबा महाकाल की पूजा रात 2:30 बजे से भस्म आरती से शुरू हुई. इस दौरान मंदिर परिसर जय महाकाल और जय भोले के नारे से गूंज उठा.
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु बारिश के बावजूद बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंचे. भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का दूध, दही, घी, शक्कर और शहद से पंचामृत स्नान किया गया. इसके बाद बाबा महाकाल का भगवान श्री गणेश के स्वरूप में शृंगार हुआ. फिर महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई.