ब्रेकिंग
भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को रौंदा, CCTV खंगाल रही पुलिस नशे की ओवरडोज से युवक की मौत! चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज सनसनीखेज खबर : शराब पीने के बाद दोस्तों ने युवक के साथ कर दिया बड़ा कांड पंजाब में 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर पंजाब के लोगों के लिए बड़ी राहत, अब घर बैठे ही मिल रही सुविधाएं, बस करना होगा ये काम छुट्टी से पहले ही स्कूल से घर जा रहे थे Students, DEO ने की चैकिंग तो... धमधा के पैड्री में खेत में अचानक जमीन धंसने से हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा, दहशत में ग्रामीण सिवनी के कान्हीवाड़ा में विकास के दावों पर सवाल: स्कूली बच्चों ने कच्ची सड़क का वीडियो किया वायरल कांकेर में भाजपा जिला अध्यक्ष के घर में घुसे भालू,नारियल खाकर मिठाई भूख प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम देशवासियों से सीधे संवाद का प्रभावी माध्यम : मुख्यमंत्री मो...
पंजाब

सनसनीखेज खबर : शराब पीने के बाद दोस्तों ने युवक के साथ कर दिया बड़ा कांड

बनूड़  : बनूड़ थाने के अंतर्गत गांव उडदन के 30 वर्षीय युवक की उसके दोस्त ने हत्या कर दी और उसका शव नहर किनारे झाड़ियों में दबा दिया। पुलिस ने युवक की पहचान कर ली है और राजपुरा के एपी जैन अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। आज गांव के श्मशानघाट में नम आंखों से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक युवक तरसेम लाल अविवाहित था और स्वभाव से बहुत अच्छा था। गांव में गमगीन माहौल है।

मृतक के भाई पवन कुमार पुत्र मामराज ने बताया कि उसका भाई तरसेम सिंह 20 जुलाई को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी देर तक तलाश करने के बाद उन्होंने 21 जुलाई को बनूड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को पड़ोसियों के सीसीटीवी कैमरों की जांच में तरसेम अपने दोस्त सुभम उर्फ सुभी निवासी खेड़ा गजू की मोटरसाइकिल पर सवार दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि जब वह अपने रिश्तेदार सुभाष चंद के साथ सुभम के घर जांच करने गया, तो सुभम डर गया और उसने अपने दोस्त तरसेम की हत्या करना कबूल कर लिया।

उसने बताया कि वह और तरसेम शराब पीने के लिए फरीदपुर में शराब के ठेके पर गए थे। वहां जसपाल सिंह टोनी मानकपुर, गुरप्रीत सिंह और करण नेपाली निवासी गीगेमाजरा भी आ गए। ये सभी आपस में दोस्त थे, क्योंकि ये पास के गांवों के रहने वाले थे। सुभम ने माना कि परिसर में शराब पीने के बाद वे एसवाईएल नहर के किनारे आ गए और वहां फिर से शराब पीने लगे। वहां उनका झगड़ा हुआ और गुरप्रीत ने तरसेम के सिर पर पाइप से वार किया। जब वह गिर गया, तो वे उसे वहीं छोड़कर भाग गए। शुभम ने बताया कि उस रात करीब 8 बजे गुरप्रीत सिंह और करण नेपाली उसके घर आए और उसे अपने साथ ले गए। उन्होंने एक गड्ढा खोदकर तरसेम सिंह के शव को मिट्टी में दबा दिया।

अपराध कबूल करने के बाद, आरोपी शुभम को 24 जुलाई को पुलिस के हवाले कर दिया गया। जब पूरी घटना पर बातचीत हुई, तो पुलिस ने कार्रवाई की और 25 जुलाई को शुभम को थाने बुलाकर एक अन्य आरोपी जसपाल सिंह टोनी निवासी गांव मानकपुर को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान होने पर देर रात शव को मिट्टी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बनूड़ थाना प्रमुख आकाशदीप शर्मा ने दोनों युवकों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है।

Related Articles

Back to top button