देश
BRS का BJP में मर्जर… भाजपा सांसद का सनसनीखेज दावा, विलय की शर्त भी बताई, सवालों में KTR

बीजेपी सांसद के एक बयान ने तेलंगाना की राजनीति में हलचल मचा दी है. सांसद ने दावा किया है कि बीआरएस के एक नेता ने पार्टी की बीजेपी में विलय की पेशकश की है. तेलंगाना में बीजेपी सांसद सीएम रमेश ने आरोप लगाया है कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष कलवकुंतला तारका रामा राव (केटीआर) ने बीजेपी के साथ गठबंधन की बात की है.
बीजेपी सांसद रमेश ने आगे दावा किया कि केटीआर ने बीआरएस का बीजेपी के साथ गठबंधन या फिर विलय करने की पेशकश की है. उन्होंने यह पेशकश इस शर्त पर की है कि उनकी बहन के कविता और अन्य के खिलाफ चल रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई जांच रोक दी जाए.