ओडिशा: पुरी-कोणार्क मरीन ड्राइव पर हादसा, रिवर्स करते हुए नदी में गिरी कार, गाड़ी में बैठे थे BDO और उनकी पत्नी

ओडिशा की पुरी-कोणार्क मरीन ड्राइव पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. रामचंडी मंदिर के पास स्थित लोटस पार्क इलाके में कटक सदर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर प्रतीक साहू की कार अचानक कुशाभद्र नदी में गिर गई. हादसे के वक्त कार में BDO और उनकी पत्नी मौजूद थीं. यह घटना तब हुई जब प्रतीक साहू अपनी गाड़ी को बेला मार्ग पर पार्क करने की कोशिश कर रहे थे. कार रिवर्स गियर में थी और फिसलकर सीधे नदी में जा गिरी. तेज बहाव के चलते गाड़ी कुछ ही पलों में पानी में बहने लगी.
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. पास के ट्रेनिंग सेंटर से दमकल विभाग की टीम कुछ ही मिनटों में वहां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से BDO और उनकी पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. दोनों को तुरंत कोणार्क के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.