ब्रेकिंग
जूता उठाकर सिर पर रखा तो मिली मांफी, शिवपुरी में युवक को किस बात की मिली तालिबानी सजा? दांव पर जिंदगियां! बसों की छत पर बैठकर लोग कर रहे यात्रा, जिम्मेदार अनजान बोलने से डर नहीं… दिलजीत के बाद पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करेगा ये सिंगर, तैयार है तगड़ा प्लान टीम इंडिया से बाहर होते ही नीतीश रेड्डी पर केस दर्ज, करोड़ों की धांधली का लगा आरोप गाजा की इन जगहों पर हर दिन के 10 घंटे रुकेगी बमबारी, इजराइल ने सहायता के लिए रूट किए निर्धारित पेट्रोल पंप खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई! जानिए कितना लगेगा निवेश और कैसे मिलेगा लाइसेंस AI, ऐप्स और बदलावों की भरमार! जानें इस हफ्ते की 5 धमाकेदार टेक अपडेट्स 29 या 30 जुलाई… नाग पंचमी कब है? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन! बच्चों का दोस्त बनने के लिए पेरेंट्स अपनाएं ये 7 तरीके, रिश्ता बना रहेगा मजबूत BRS का BJP में मर्जर… भाजपा सांसद का सनसनीखेज दावा, विलय की शर्त भी बताई, सवालों में KTR
उत्तरप्रदेश

प्यार की तलाश में चेन्नई से बरेली पहुंची, आते ही मिला ऐसा धोखा; पीड़िता ने CM से लगाई गुहार

ऑनलाइन दोस्ती और फिर प्यार… इस तरह के कई मामले अलग-अलग जगह से सामने आ चुके हैं. जब लड़का-लड़की की सोशल मीडिया पर मुलाकात होती है और दोनों की दोस्ती हो जाती है. फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल जाती है. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है, जहां चेन्नई की रहने वाले एक लड़की को बरेली के लड़के से हो गया. दोनों ने शादी कर ली. लेकिन शादी के बाद युवक अपनी पत्नी से मारपीट करने लगा और पैसों का दबाव बनाने लगा. फिर बाद में पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है.

चेन्नई की रहने वाली एक युवती की बरेली के युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. दोनों की बीच बातचीत हुई और कुछ ही महीनों में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद युवक युवती से मिलने के लिए चेन्नई भी गया. उसने युवती से शादी का वादा किया और कुछ समय बाद युवती के परिवार से बातचीत कर शादी भी कर ली. शादी के बाद युवती अपने ससुराल बरेली आ गई और नई जिंदगी की शुरुआत की. शुरुआत में सबकुछ ठीक रहा लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही युवक का असली चेहरा सामने आने लगा.

पहले से शादीशुदा था युवक

युवती का आरोप है कि शादी के बाद उसका पति उस पर पैसों के लिए दबाव बनाने लगा. जब उसने विरोध किया तो उसे पीटने लगा. आए दिन उसका पति उसके साथ झगड़े करता और उसे प्रताड़ित करता था. एक दिन वह बिना कुछ बताए घर से चला गया. जब युवती ने अपने पति की जानकारी जुटाई तो उसे पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है. यह जानकर युवती के होश उड़ गए. उसका कहना है कि युवक ने जानबूझकर यह सच्चाई छुपाई और उसे धोखा दिया.

सीएम से लगाई न्याय की गुहार

चेन्नई से आई यह युवती अब बरेली में अकेली और असहाय है. उसका कोई रिश्तेदार यहां नहीं है. पीड़िता ने कई बार स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई. मारपीट की शिकायत के बाद पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़िता ने अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि उसे इंसाफ मिलना चाहिए, ताकि उसके साथ हुआ अन्याय किसी और के साथ न हो.

Related Articles

Back to top button