महाराष्ट्र
राज ठाकरे मातोश्री पहुंचे, भाई उद्धव ठाकरे को दी जन्मदिन की बधाई, 1 ही महीने में दोनों की दूसरी मुलाकात

महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी भाषा को लेकर बने विवाद ठाकरे परिवार के लिए शुभ साबित हो रहा है. पिछले 20 सालों से संबंधों पर पड़ी बर्फ अब पिघलने लगी है. पिछले दिनों साझा रैली करने के बाद ठाकरे बंधु एक बार फिर मिले हैं. राज ठाकरे पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सालों बाद उनके आवास पर गए. साथ में उनकी पत्नी शर्मिला ठाकरे भी मौजूद थीं.
पत्नी शर्मिला ठाकरे के साथ मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे ने अपने भाई उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को लाल रंग का गुलाब के फूलों का गुच्छा भी भेंट किया. इस दौरान दोनों भाई मुस्कुराते हुए एक-दूसरे के गले भी लगे. दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट बात हुई और फिर राज ठाकरे वहां से निकल गए.