ब्रेकिंग
जूता उठाकर सिर पर रखा तो मिली मांफी, शिवपुरी में युवक को किस बात की मिली तालिबानी सजा? दांव पर जिंदगियां! बसों की छत पर बैठकर लोग कर रहे यात्रा, जिम्मेदार अनजान बोलने से डर नहीं… दिलजीत के बाद पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करेगा ये सिंगर, तैयार है तगड़ा प्लान टीम इंडिया से बाहर होते ही नीतीश रेड्डी पर केस दर्ज, करोड़ों की धांधली का लगा आरोप गाजा की इन जगहों पर हर दिन के 10 घंटे रुकेगी बमबारी, इजराइल ने सहायता के लिए रूट किए निर्धारित पेट्रोल पंप खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई! जानिए कितना लगेगा निवेश और कैसे मिलेगा लाइसेंस AI, ऐप्स और बदलावों की भरमार! जानें इस हफ्ते की 5 धमाकेदार टेक अपडेट्स 29 या 30 जुलाई… नाग पंचमी कब है? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन! बच्चों का दोस्त बनने के लिए पेरेंट्स अपनाएं ये 7 तरीके, रिश्ता बना रहेगा मजबूत BRS का BJP में मर्जर… भाजपा सांसद का सनसनीखेज दावा, विलय की शर्त भी बताई, सवालों में KTR
उत्तरप्रदेश

भैया की साली पर थी गंदी नजर, जंगल में किया रेप, तभी आ गए तीन लड़के फिर… आपबीती सुनाकर बिलख पड़ी नाबालिग

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक युवक अपने ही भैया की साली से जंगल में रेप कर रहा था. तभी वहां तीन लड़के और आ धमके. उन्होंने भी लड़की से रेप किया. फिर वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगे. उन्होंने दोबारा लड़की को दोबारा मिलने को कहा. लड़की ने तब पूरी बात अपने पिता को बता दी. इसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचा. मामले में चार युवकों पर केस दर्ज किया गया है. एक की गिरफ्तारी हुई है. बाकी तीन को पुलिस तलाशने में जुटी हुई है.

मामला बिनावर क्षेत्र के एक गांव का है. किशोरी का मेडिकल करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक, करन नामक युवक की अपने ही भाई की साली पर बुरी नजर थी. वो उसे बहला फुसलाकर जंगल में ले गया. वहां उसने उससे जोर जबरदस्ती करना शुरू किया. लड़की ने विरोध किया तो करन ने उससे मारपीट की. फिर रेप किया. तभी वहां विजयनगला गांव के रविंद्र, सोनू और एक अज्ञात युवक भी वहां पहुंच गया.

उन्होंने किशोरी को ब्लैकमेल कर गैंगरेप किया. उसका वीडियो भी बना लिया. किशोरी किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंची लेकिन डर के कारण उसने किसी को कुछ नहीं बताया. घटना के बाद बाद करन अपने गांव लौट गया. विजयनगला के युवक किशोरी को 25 जुलाई को दोबारा ब्लैकमेल कर दोबारा मिलने के लिए दबाव डालते रहे. उन्होंने धमकी दी कि उसके फोटो और वीडियो वायरल कर देंगे.

पिता को बताई आपबीती

परेशान होकर किशोरी ने रोते-बिलखते पूरी बात अपने पिता को बताई. पिता उसे लेकर बिनावर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने चारों आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी को टीमें गठित कीं. पीड़िता का मेडिकल करवाया. पुलिस ने बताया- एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ हो रही है. अन्य तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button