सिवनी
कपूर ट्रेडर्स एंड इंजीनियर्स को लगातार पाँचवीं बार ‘बेस्ट डीलर’ अवार्ड

राष्ट् चंडिका न्यूज़.सिवनी, जीके टीएमटी की वार्षिक डीलर्स कॉन्फ्रेंस में कपूर ट्रेडर्स एंड इंजीनियर्स को लगातार पाँचवीं बार ‘बेस्ट डीलर’ का प्रतिष्ठित अवार्ड मिला है। यह उपलब्धि फर्म की निरंतर उत्कृष्टता और बाजार में मजबूत उपस्थिति को दर्शाती है।
ब्रांड एस्टेब्लिशमेंट में मिला सम्मान
जीके टीएमटी के डायरेक्टर रमेश अग्रवाल, संदीप बिहानी और मार्केटिंग हेड राजेश भंडारी ने ब्रांड एस्टेब्लिशमेंट कैटेगरी में उदित कपूर और पुनीत कपूर को सम्मानित किया। यह अवार्ड कपूर ट्रेडर्स एंड इंजीनियर्स द्वारा जीके टीएमटी उत्पादों की बिक्री और ब्रांड को स्थापित करने में किए गए अथक प्रयासों का प्रमाण है।
यह लगातार पाँचवाँ वर्ष है जब कपूर ट्रेडर्स एंड इंजीनियर्स ने यह अवार्ड अपने नाम किया है, जो उनकी व्यावसायिक कुशलता और ग्राहक सेवा के प्रति समर्पण को उजागर करता है।