ब्रेकिंग
बोलने से डर नहीं… दिलजीत के बाद पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करेगा ये सिंगर, तैयार है तगड़ा प्लान टीम इंडिया से बाहर होते ही नीतीश रेड्डी पर केस दर्ज, करोड़ों की धांधली का लगा आरोप गाजा की इन जगहों पर हर दिन के 10 घंटे रुकेगी बमबारी, इजराइल ने सहायता के लिए रूट किए निर्धारित पेट्रोल पंप खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई! जानिए कितना लगेगा निवेश और कैसे मिलेगा लाइसेंस AI, ऐप्स और बदलावों की भरमार! जानें इस हफ्ते की 5 धमाकेदार टेक अपडेट्स 29 या 30 जुलाई… नाग पंचमी कब है? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन! बच्चों का दोस्त बनने के लिए पेरेंट्स अपनाएं ये 7 तरीके, रिश्ता बना रहेगा मजबूत BRS का BJP में मर्जर… भाजपा सांसद का सनसनीखेज दावा, विलय की शर्त भी बताई, सवालों में KTR ओडिशा: पुरी-कोणार्क मरीन ड्राइव पर हादसा, रिवर्स करते हुए नदी में गिरी कार, गाड़ी में बैठे थे BDO और... दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बूंदाबांदी, इन 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर फिर आने वाली है आफ...
उत्तराखंड

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत… सीढ़ियों के पास हुआ हादसा

उत्तराखंड के हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आई है. यहां मनसा देवी मंदिर (Mansa Devi Temple Stampede in Haridwar) में अचानक से भगदड़ मच गई. इससे 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मौके पर अधिकारी मौजूद हैं. बचाव कार्य जारी है. जानकारी के मुताबिक, हादसा मंदिर के सीढ़ी वाले रास्ते के पास हुआ है.

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने भगदड़ मचने की पुष्टि की. बताया कि भीड़ ज्यादा होने के कारण मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मची. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. वहां उनका इलाज जारी है.

क्यों मच गई अचानक से भगदड़?

डीएम मयूर दीक्षित ने बताया- कुछ लोग बिजली की तार का सहारा लेकर ऊपर चढ़ रहे थे. तभी अचानक से एक अफवाह उड़ी. किसी ने ये बात फैला दी कि बिजली की तार में करंट है. बस फिर वहां भगदड़ मच गई. दरअसल, सावन का महीना होने के चलते हरिद्वार में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. लोग मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए आ रहे हैं. आज सुबह यानि रविवार को भी मनसा देवी मंदिर में जल चढ़ाने वालों की भीड़ उमड़ी थी. ऊपर से मानसून की बारिश हो रही है, जिसके चलते सड़कों पर पानी और फिसलन है. वहीं, मंदिर तक जाने का रास्ता ऊंचाई पर खड़ी चढ़ाई वाला और संकरा है. इसलिए श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। हालात बेकाबू हुए और भगदड़ मच गई.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.

Related Articles

Back to top button