मध्यप्रदेश
आगर मालवा में नेशनल हाईवे पर पलटी कार, युवती की दर्दनाक मौत

आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा में नेशनल हाईवे पर कार अचानक अनियंत्रित हुई और पलट गई, आपको बता दें कि यह घटना तनोडिया मार्ग की है। इस घटना में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना शुक्रवार देर रात की है आपको बता दें कि उज्जैन के रहने वाले दो लोग कार में सवार थे।
महानंदा नगर उज्जैन की रहने वाली जिया मिर्जा की दर्दनाक मौत हो गई है। उज्जैन निवासी सोहेल घायल है पुलिस ने जिया के शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद किया जाएगा, तनोड़िया पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, मामला दर्ज कर लिया गया है।