ब्रेकिंग
हिमाचल को लेकर ऐसा क्या बोलीं कंगना रनौत कि भड़क गए पंजाब के मंत्री, गुजरात की दिला दी याद अमेरिका ने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन भारत झुका नहीं… कारगिल विजय दिवस पर बोले योगी आदित्यनाथ ऑपरेशन सिंदूर से निर्णायक जीत हासिल की… कारगिल विजय दिवस पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बड़... Saiyaara की रफ्तार के आगे साउथ की ललकार, Pawan Kalyan की हरि हर वीरा मल्लू ने 2 दिन में कितने कमाए? ‘जसप्रीत बमुराह ले सकते हैं संन्यास, वो खुद ही खेलने से मना करेंगे’ इजराइल की मदद करते-करते खाली हो रहा अमेरिका, नए हथियारों में लगेगा इतना समय और पैसा अनिल अंबानी की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लगातार एक्शन मोड में है ED प्ले स्टोर से हट जाएंगे Ullu , Altt ऐप, लेकिन यहां से कंटेंट हटाना मुश्किल? नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से होता है धन लाभ! लिप बाम या लिप ऑयल, होंठों को मॉइस्चराइज रखने के लिए क्या है बेस्ट?
बिहार

Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग

बिहार में जारी वोटर लिस्ट की समीक्षा में अभी तक 99.86% मतदाता कवर किए जा चुके हैं. चुनाव आयोग का कहना है कि 7.23 करोड़ बिहार के मतदाताओं ने सक्रिय भाग लेकर एसआईआर प्रक्रिया में भरोसा जताया है. 7.23 करोड़ मतदाताओं के फॉर्म मिल चुके हैं और डिजिटाइज हो चुके हैं. इन मतदाताओं के नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल होंगे. बाकी मतदाताओं के फॉर्म भी बीएलओ की रिपोर्ट के साथ डिजिटाइज होने का काम 1 अगस्त तक पूरा हो जाएगा.

चुनाव आयोग का कहना है कि फॉर्म ना भरने वालों, मृतकों व स्थायी रूप से बाहर जाकर बसने वालों की लिस्ट भी 12 राजनीतिक दलों के साथ शेयर की जा चुकी है. जिन दलों को ये लिस्ट दी गई है उसमें बीएसपी, बीजेपी, सीपीआईएम, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, जेडीयू, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी, लोक जन शक्ति पार्टी (राम विलास), नेशनल पीपुल्स पार्टी और आम आदमी पार्टी है.

करीब 22 लाख मृत मतदाताओं के नाम पाए

चुनाव आयोग का कहना है कि 24 जून से अब तक स्थानीय बीएलओ और बीएलए ने करीब 22 लाख मृत मतदाताओं के नाम पाए हैं. करीब 7 लाख मतदाताओं के वोट एक से ज्यादा जगह पाए गए हैं. करीब 35 लाख मतदाता या तो स्थायी रूप से प्रवास कर चुके या उनका कोई पता नहीं चल पा रहा हैं. करीब 1.2 लाख मतदाताओं के गणना फॉर्म अभी वापस नहीं मिले हैं.

SIR के पहले चरण पर क्या बोला आयोग?

आयोग ने कहा कि बिहार एसआईआर के पहले चरण को अभी तक सफल बनाने का श्रेय बिहार के सीईओ, 38 डीईओ, 243 ईआरओएस, 2976 एईआरओ, 77 हजार 895 पोलिंग बूथ पर लगे बीएलओ और वॉलंटियर्स, सभी 12 राजनीतिक दलों, उनके 38 जिलों के प्रेसिडेंट्स और उनके द्वारा नामित किए गए 1.60 लाख बीएलए को जाता है.

चुनाव आयोग का कहना है कि बिहार एसआईआर ऑर्डर के अनुरूप 1 अगस्त से 1 सितंबर तक कोई भी निर्वाचक या राजनीतिक दल किसी योग्य मतदाता का नाम छूटने पर या अयोग्य मतदाता का नाम शामिल होने पर ईआएओ को फॉर्म भरकर दावे और आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button