Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग

बिहार में जारी वोटर लिस्ट की समीक्षा में अभी तक 99.86% मतदाता कवर किए जा चुके हैं. चुनाव आयोग का कहना है कि 7.23 करोड़ बिहार के मतदाताओं ने सक्रिय भाग लेकर एसआईआर प्रक्रिया में भरोसा जताया है. 7.23 करोड़ मतदाताओं के फॉर्म मिल चुके हैं और डिजिटाइज हो चुके हैं. इन मतदाताओं के नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल होंगे. बाकी मतदाताओं के फॉर्म भी बीएलओ की रिपोर्ट के साथ डिजिटाइज होने का काम 1 अगस्त तक पूरा हो जाएगा.
चुनाव आयोग का कहना है कि फॉर्म ना भरने वालों, मृतकों व स्थायी रूप से बाहर जाकर बसने वालों की लिस्ट भी 12 राजनीतिक दलों के साथ शेयर की जा चुकी है. जिन दलों को ये लिस्ट दी गई है उसमें बीएसपी, बीजेपी, सीपीआईएम, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, जेडीयू, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी, लोक जन शक्ति पार्टी (राम विलास), नेशनल पीपुल्स पार्टी और आम आदमी पार्टी है.