‘हसबैंड तो खटिया से गिरे…’, देवर की बाहों में लिपटी थी भाभी, पति ने देखा तो मचा बवाल, फिर हुआ खून खराबा

दोनों रोमांस कर रहे थे, इस बात से बेखबर कि कोई उन्हें देख भी रहा है. तभी दरवाजा अचानक से खुला. सामने खड़े शख्स ने चिल्लाते हुए पूछा- ये क्या हो रहा है? रोमांस में मग्न देवर-भाभी एक दम से घबरा गए. देखा कि सामने तो महिला का पति है. महिला ने पहले तो पति से कहा कि उसका देवर के साथ कुछ भी नहीं है. देवर ने भी कहा- भैया ऐसा कुछ नहीं है. मगर पति ने तो सब कुछ आंखों से देख ही लिया था. जब पत्नी को लगा कि अब कुछ नहीं हो सकता तो उसने देवर के साथ मिलकर पति को मार डाला. ताकि दोनों के बीच का भेद किसी के सामने उजागर न हो सके.
फिर हत्या को हादसा बताते हुए देवर-भाभी पुलिस को गुमराह करने लगे. महिला ने कहा- साहब! मेरे पति खटिया से गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई. मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सबकुछ साफ कर दिया. पता चला कि हत्या गला घोंटकर की गई है. इसके बाद दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. फिलहाल दोनों जेल में बंद हैं. घटना मध्य प्रदेश के सागर जिले की है.