देश
करोड़ों नोटों की गड्डियां, साने के बिस्किट… जयपुर फॉरेस्ट रेंज के डिप्टी रेंजर रामचंद्र नेपक के ठिकानों पर रेड में क्या-क्या मिला?

ओडिशा में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए राज्य सतर्कता विभाग (Vigilance) ने शुक्रवार को जयपुर फॉरेस्ट रेंज के डिप्टी रेंजर रामचंद्र नेपक के छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ₹1.44 करोड़ नकद साथ में सोने के बिस्किट और सिक्के बरामद किए गए हैं.
जयपुर के विशेष सतर्कता न्यायालय से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर की गई इस कार्रवाई में 6 डीएसपी, 5 इंस्पेक्टर, 9 एएसआई समेत एक बड़ी टीम तैनात की गई. छापेमारी की शुरुआत सुबह जयपुर और भुवनेश्वर स्थित नेपक के विभिन्न परिसरों पर की गई.