ब्रेकिंग
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत… सीढ़ियों के पास हुआ हादसा संकरी गली, बेतहाशा भीड़ और अचानक मची चीख पुकार… हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की आंखोदेखी हरिद्वार: एक अफवाह और 6 मौतें…एक-दूसरे को कुचलती गई भीड़; मनसा देवी मंदिर में कैसे मची भगदड़? कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव
देश

4 हजार 78 दिन, प्रधानमंत्री पद पर मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे… अब नेहरू कितने आगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहे हैं. मोदी सबसे ज्यादा लंबे समय तक लगातार पीएम रहने वाले दूसरे नेता बनने वाले हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में 4 हजार 78 दिन पूरे कर लिए हैं. जिसके बाद उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी पीछे छोड़ दिया है.

नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को इंदिरा गांधी को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे नेता बन जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने अपने ऑफिस में 4,078 दिन पूरे करने वाले हैं. इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए 4,077 दिन पूरे किए थे. वो 24 जनवरी, 1966 से लेकर 24 मार्च 1977 तक लगातार 4,077 दिनों तक प्रधानमंत्री पद रही थीं.

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने अपनी पार्टा को 3 लोकसभा चुनावों में जीत दिलाई थी. लगातार 3 बार पार्टी को जीत दिलवाने का रिकॉड उनके नाम पहले से ही दर्ज है, प्रधानमंत्री के रूप में जवाहरलाल नेहरू ने 6,130 दिनों तक देश की सेवा की. वो 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे. जिनका कार्यकाल 16 वर्ष 9 महीने और 12 दिन तक रहा, लेकिन नरेंद्र मोदी ने जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर ली है. उन्होंने भी अपनी पार्टी को लगातार 3 लोकसभा के चुनावों में जीत दिलवाई है.

नरेंद्र मोदी ने जवाहरलाल नेहरू की बराबरी की

गुजरात में जन्में नरेन्द्र मोदी 2024 में प्रधानमंत्री बने और अभी तक वो प्रधानमंत्री पद संभाले हुए हैं. 2001 में वो गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय तक देश की सेवा करने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन चुके हैं. अधिकारियों के अनुसार, वह दो पूर्ण कार्यकाल पूरे करने वाले पहले और इकलौते गैर-कांग्रेसी नेता भी हैं.

सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी भारत के एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्होंने एक ही पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में लगातार छह बड़े चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. गुजरात विधानसभा चुनावों में 2002, 2007 और 2012 में, और फिर देशव्यापी आम चुनावों में 2014, 2019 और 2024 में.

Related Articles

Back to top button