पंजाब
Jalandhar के युवक की मलेशिया में दर्दनाक मौत, सदमे में परिवार

जालंधर : विदेश में जालंधर के युवक की अचानक दर्दनाक मौत होने की दुखदाई खबर। मृतक की पहचान विक्रम उर्फ हीरा निवासी आजाद नगर भार्गव कैंप के रूप में हुई है। युवक 3 साल पहले रोजी रोटी कमाने के लिए मलेशिया गया था। इस बीच वहां दुखदाई खबर मिली कि कि युवक को हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई।
विक्रम की मौत की सूचना जैसे ही उसके परिवार वालों को मिली तो शोक की लहर दौड़ गई। वह अकेला ही अपने परिवार का खर्चा चलाता था। इसी ऐसी दुखदाई घटना ने परिवार वालों को हिला कर रख दिया है। पीड़ित परिवार वालो द्वारा युवका के शव को भारत लाने की कोशिश की जा रही है।