ब्रेकिंग
2015 में ड्राइविंग लाइसेंस, 2020 में पासपोर्ट बनवाया… जबलपुर में की शादी; अफगानी नागरिक सोहबत 10 साल... बॉलीवुड-साउथ के बीच टस से मस ना हुआ हॉलीवुड, 28 दिन में Jurassic World Rebirth ने की बंपर कमाई वॉशिंगटन सुंदर हिंदू हैं, तो उनका नाम ये क्यों रखा गया? मुरादाबाद: पड़ोसियों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला, चाचा बोला-आंखों के सामने भतीजे की तड़प-तड़पकर हु... दूसरा विकल्प भी है… बिहार में अगर NDA में हुई टूट तो क्या करेंगे राजभर? ‘चुड़ैल ने मांगी लिफ्ट, नजरें मिलीं तो मेरे बेटे की हो गई मौत…’, पिता ने सुनाई प्रयागराज के कब्रिस्त... हर रोज 8 भारतीयों को अमेरिका से भेजा जा रहा वापस, बाइडेन के समय सिर्फ इतना था आंकड़ा भारत नहीं इन देशों में देना पड़ता है सबसे ज्यादा टैक्स, लिस्ट में इतने नाम हैं शामिल सावधान! ‘Digital Arrest’ के जाल में फंसी डॉक्टर, 19 करोड़ रुपए की लगी चपत अगस्त में होगी धन की बारिश, इन दो तिथियों पर बनेंगे शुभ संयोग, महालक्ष्मी करेंगी कृपा!
पंजाब

लो जी, अब देसी घी खाने वाले शौकीनों के लिए आ गई बड़ी Update, चौंका देगा पूरा मामला

अमृतसर : देसी घी खाने की शौकीनों के लिए झटके वाली खबर सामने आई है।स्वास्थ्य विभाग के फूड विंग ने भिंडर फार्म के पास स्थित गिलवाली गांव में नकली देसी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। विभाग के सहायक फूड कमिश्नर रजिंदर पाल की अगुवाई में छापेमारी करने गई टीम ने 368 किलो नकली घी और 330 किलो बनस्पति व रिफाइंड तेल बरामद किया है। अलग-अलग प्रकार के 4 सैंपल लेकर जांच के लिए सरकारी लैब में भेज दिए गए हैं। छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को मौके पर ही काबू कर लिया गया।

सहायक कमिश्नर फूड रजिंदर पाल सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, फूड सेफ्टी कमिश्नर दिलराज सिंह (IAS) और डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के निर्देशों पर की गई। फूड सेफ्टी विभाग और पुलिस विभाग ने मिलकर भिंडर फार्म के पास गांव गिलवाली में गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा, जहां नकली देसी घी तैयार किया जा रहा था। यह फैक्ट्री G.K. Food Trading Company के नाम पर चलाई जा रही थी।

रजिंदर पाल सिंह ने बताया कि फैक्ट्री का मालिक बिक्रमजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह मौके से फरार हो गया, लेकिन पंकज कुमार, जो कि फैक्ट्री में काम करता था, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि छापे के दौरान कुल 368 किलो नकली घी और 330 किलो बनस्पति व रिफाइंड तेल बरामद हुआ, जिसे घी में मिलावट के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। एफ.एस.ओ. की ओर से कुल 4 सैंपल 2 घी के, 1 रिफाइंड तेल और 1 बनस्पति तेल के जब्त किए गए हैं। रजिंदर पाल ने कहा कि मिलावटखोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग की टीमें सतर्कता से काम कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button