भोपाल में बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर सीनियर छात्र ने छात्रा को बुलाया, फ्लैट में बंधक बनाकर किया रेप

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में एक छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। नर्सिंग छात्रा के साथ सीनियर छात्र ने रेप किया है. यह घटना मंगलवार – बुधवार रात की है। बुधवार की रात को पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी युवक छात्रा का सीनियर है और लड़की के बर्थडे को सेलिब्रेट करने के नाम पर उसे फ्लैट में बुलाकर आरोपी ने रेप किया है, यह घटना अवधपुरी की है। आपको बता दें कि छात्रा बागसेवनिया इलाके की रहने वाली है और नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा है।
प्राइवेट कॉलेज से छात्रा पढ़ाई कर रही है। इसी कॉलेज में एक युवक भी पढ़ाई कर रहा है, जो छात्रा का सीनियर है। युवक छोटे मोटे कामों में छात्रा की मदद करता था। जिसके कारण उसकी दोस्ती छात्रा से हो गई थी। लड़की का जन्मदिन था तो आरोपी ने जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के नाम पर उसे फ्लैट पर बुलाया और यहां उसके अन्य दोस्त पहले से मौजूद थे।
केक काटने के बाद आरोपी ने अपने साथियों को फ्लैट के दूसरे रूम में जाने के लिए कह दिया और पीड़िता को एक बेडरूम में लेकर पहुंचा यहां पर उसके साथ रेप किया, इसके बाद उसने लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी थी, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।