56 घंटे लगातार दौड़कर 400KM का तय किया सफर… 56 भक्तों के कांवड़ उठाने से जलाभिषेक तक की कहानी

मध्यप्रदेश में शिव की नगरी कही जाने वाली शिवपुरी में सावन के महीने में भगवान शिव की भक्ति चरम पर है. शिवभक्तों द्वारा जिले भर में कांवड़ यात्राएं निकाली जा रही हैं, लेकिन कोलारस तहसील के सेसई सड़क गांव के युवाओं ने इस बार अनोखी मिसाल पेश की है. दरअसल गांव के 56 युवाओं ने उत्तरप्रदेश के सोरों से डाक कांवड़ भरकर 400 किलोमीटर का सफर लगातार दौड़ते हुए पूरा किया और बुधवार को गांव पहुंचकर रईया वाले हनुमान मंदिर स्थित भगवान शिव पर जल चढ़ाया.
तकरीबन 400 किलोमीटर दूर से दौड़ते हुए, गंगाजल लेकर आना और भगवान शिव का जलाभिषेक करना अपने आप में एक अनूठा मामला है. भक्ति का यह अनोखा सफर शिवपुरी जिले के सेसई सड़क गांव के युवाओं ने किया है. उन्होंने गांव के प्राचीन रईया वाले हनुमान जी मंदिर प्रांगण में बने शिव मंदिर पर माथा टेका. साथ ही बम बम भोले के जय-जयकार के साथ सावन के इस उत्सव को भक्ति मय कर दिया.