ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...
मध्यप्रदेश

भीड़ है कयामत की और हम…’ भाभी की भरी मांग, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो और वाटरफॉल में लगा दी छलांग

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां प्रेम प्रसंग में घर वालों से परेशान होकर देवर और भाभी ने एक साथ जान दे दी. दोनों ने बहुती वाटरफॉल में कुदकर अपना जीवन समाप्त कर लिया, लेकिन इस आत्महत्या से पहले एक ऐसा कदम उठाया गया, जिसने रिश्तों की सारी सीमाएं तोड़ दीं. जान देने से पहले देवर ने भाभी की मांग में सिंदूर भरा.

देवर ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया, जिसमें बैकग्राउंड में गाना बज रहा है. “जिंदगी की राहों में रंजो गम के मेले है, भीड़ है कयामत की और हम अकेले हैं.” फिर दोनों ने साथ में बहुती वाटरफॉल में छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया. मृतक देवर की पहचान दिनेश साहू (26) के रूप हुई है. मृतक भाभी का नाम सकुन्तला साहू (35) बताया जा रहा है. दिनेश साहू ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, उसमें उसने परिवार के कुछ सदस्यों को मौत का जिम्मेदार ठहराया.

सरकार से की ये विनती

दिनेश साहू ने वीडियो शेयर करने के साथ-साथ लिखा कि हम बहुत परेशान हैं. हमारी मौत के जिम्मेदार हीरालाल साहू, राजेंद्र साहू, संतोष साहू, राजकुमार साहू और उनका पूरा परिवार है. हाथ जोड़कर सरकार से विनती है कि इन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए. इसके बाद दिनेश ने अपने गांव का नाम भी बताया और फिर दोनों बहुती वाटरफॉल में कूद गए.

देवर के साथ जान देने वाली महिला तीन बच्चों की मां

देवर के साथ जान देने वाली महिला तीन बच्चों की मां है. उसकी 11 साल, 8 साल और 2 साल की तीन बेटियां हैं. घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा तत्काल एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया, लेकिन 600 फीट से अधिक ऊंचाई से गिरने और पानी और तेज बहाव के चलते शवों की तलाश करना एक बड़ी चुनौती है.

आपको बता दें कि यह वही बहुती वाटरफॉल है, जो पहले भी आत्महत्याओं और हादसों के लिए चर्चित रहा है. बावजूद इसके आज तक यहां कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई.

Related Articles

Back to top button