भीड़ है कयामत की और हम…’ भाभी की भरी मांग, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो और वाटरफॉल में लगा दी छलांग

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां प्रेम प्रसंग में घर वालों से परेशान होकर देवर और भाभी ने एक साथ जान दे दी. दोनों ने बहुती वाटरफॉल में कुदकर अपना जीवन समाप्त कर लिया, लेकिन इस आत्महत्या से पहले एक ऐसा कदम उठाया गया, जिसने रिश्तों की सारी सीमाएं तोड़ दीं. जान देने से पहले देवर ने भाभी की मांग में सिंदूर भरा.
देवर ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया, जिसमें बैकग्राउंड में गाना बज रहा है. “जिंदगी की राहों में रंजो गम के मेले है, भीड़ है कयामत की और हम अकेले हैं.” फिर दोनों ने साथ में बहुती वाटरफॉल में छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया. मृतक देवर की पहचान दिनेश साहू (26) के रूप हुई है. मृतक भाभी का नाम सकुन्तला साहू (35) बताया जा रहा है. दिनेश साहू ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, उसमें उसने परिवार के कुछ सदस्यों को मौत का जिम्मेदार ठहराया.