ब्रेकिंग
वन्य प्राणी मौतों पर WWF की चुप्पी और जिम्मेदारियों पर सवाल एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास
मनोरंजन

सैयारा बनाकर जो YRF पीट रहा करोड़ों रुपये, उस प्रोडक्शन हाउस की ये 10 फिल्में डुबो चुकी हैं इतना पैसा

सैयारा तू तो बदला नहीं….ये गाना इस वक्त हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है. ड्राइविंग करनी हो या फिर रोमांटिक गाना सुनना हो, ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक सबकी पहली पसंद बन चुका है. यशराज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. जिसका रिजल्ट ये है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई किए जा रही है. YRF हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े प्रोड्क्शन हाउस में से एक है. इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई बेहतरीन और रोमांटिक फिल्में बनी हैं. इसे हिंदी सिनेमा का इतिहास भी कहा जा सकता है. इन दिनों YRF की ‘सैयारा’ लोगों को एक बार फिर से प्यार का एहसास करवाती हुई नजर आ रही हैं.

‘सैयारा’ से पहले यशराज फिल्म्स ने हिंदी सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पठान भी बनाई है. उन्होंने टाइगर जिंदा है, वॉर और सुल्तान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से भी बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा पीटा है. ये तो हुई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बात, लेकिन अब ट्रैक थोड़ा YRF की फ्लॉप फिल्मों की तरफ मोड़ते हैं. ‘सैयारा’ के जरिए भले ही ये प्रोडक्शन हाउस जमकर पैसा छाप रहा हो, लेकिन आज हम उनकी 10 ऐसी फिल्मों पर बात करेंगे, जिन्हें बनाने से प्रोडक्सन हाउस को करोड़ों का नुकसान हुआ.

5 दिन में 132 करोड़ का आंकड़ा पार

पहले बात ‘सैयारा’ की. फिल्म ने पहले दिन और पहले ही शो के साथ जो दबदबा बनाया है, लोगों को और मेकर्स को मजा ही आ गया है. दर्शकों के बीच मोहित सूरी ने एक ऐसी लव स्टोरी पेश की है, जो लोगों को रुला रही है, हंसा रही है और दीवाना भी बना रही है. ओपनिंग डे पर ‘सैयारा’ ने 21 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों को पछाड़ दिया. 5 दिन के अंदर इस फिल्म ने 132 करोड़ का बड़ा आंकड़ा छू लिया.

यशराज फिल्म्स ने नए लड़के अहान और नए लड़की अनीत के साथ ‘सैयारा’ बनाने के लिए 40-45 करोड़ का पैसा लगाया. वहीं फिल्म फिलहाल मुनाफे ही मुनाफे में हैं. लेकिन इस प्रोडक्शन हाउस ने आमिर खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे बड़े-बड़े सितारों के साथ भी कुछ ऐसी फिल्में भी बनाईं, जो बॉक्स ऑफिस पर धूल चाटती हुई नजर आईं. आज हम YRF की उन 10 फिल्मों की बात करेंगे तो अपना बजट तक नहीं निकाल पाईं और मेकर्स को करोड़ों का चूना लगा बैठीं.

यशराज फिल्म्स (YRF) की 10 फ्लॉप फिल्में

ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान – YRF ने आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख के साथ फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान बनाई थी. ये फिल्म साल 2018 में आई थी. इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने 310 करोड़ का खर्चा किया था. लेकिन अफसोस ये फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई. ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान ने 138.34 करोड़ का कलेक्शन किया था. यानी फिल्म को 171.66 करोड़ का नुकसान हुआ था.

शमशेरा – रणबीर कपूर और वाणी कपूर को साथ में लेकर पहली बार YRF ने फिल्म शमशेरा बनाई. फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑपिस पर धूल चाटती नजर आई. 183 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 41.05 करोड़ का कलेक्शन किया था. मेकर्स को 141.95 करोड़ का भारी नुकसान हुआ था.

सम्राट पृथ्वीराज – साल 2022 में अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में YRF की सम्राट पृथ्वीराज का नाम भी शामिल हुआ था. अक्षय को पृथ्वीराज चौहान बनाने के लिए मेकर्स ने 200 करोड़ की लागत लगाई थी. लेकिन ये पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 68.07 करोड़ ही कमा पाई. टीम को 131.93 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा था.

जयेशभाई जोरदार – 86-90 करोड़ के बजट के साथ बनी रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार भी बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म ने महज 16.59 करोड़ कमाए थे. सीधा हिसाब लगाएं तो मेकर्स को 39.41 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा था.

बंटी और बबली 2 – साल 2021 में YRF ने बंटी और बबली की पुरानी जोड़ी को वापस लाने का फैसला किया. हालांकि रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की हिट जोड़ी भी बंटी और बबली 2 को डूबने से नहीं बचा पाई थी. 45 करोड़ के बजट के साथ बनी इस फिल्म ने सिर्फ 11.98 करोड़ कमाए थे. मेकर्स को 33.02 करोड़ का चूना लगा था.

फैन – सुपरस्टार शाहरुख खान ने जहां YRF को 1000 करोड़ी पठान दी है. वहीं उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को एक बड़ी फ्लॉप फिल्म फैन भी दी है. इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने 120 करोड़ का खर्चा किया था. फैन ने सिर्फ 84.03 करोड़ कमाए थे. मेकर्स को 35.97 करोड़ का तगड़ा घाटा हुआ था.

डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी – YRF ने साल 2015 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी बनाई थी. लेकिन पिक्चर दर्शकों को जरा भी रास नहीं आई. 35 करोड़ में बनी इस फिल्म के जरिए मेकर्स को 8.79 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा था. फिल्म ने महज 26.21 करोड़ कमाए थे.

किल दिल – रणवीर सिंह और गोविंदा को साथ लाकर मेकर्स ने किल दिल बनाई थी. लेकिन इस फिल्म का हाल बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब रहा. 40 करोड़ में बनी किल दिल ने सिर्फ 29.98 करोड़ का कलेक्शन किया था. पिक्चर से मेकर्स को 10.02 करोड़ा नुकसान हुआ था.

दावत-ए-इश्क – आदित्य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. उनकी फिल्म दावत-ए-इश्क को भी 6.42 करोड़ का नुकासन उठाना पड़ा था. मेकर्स ने इसे 32 करोड़ में बनाया था और इसने 25.58 करोड़ कमाए थे.

दिल बोले हड़िप्पा – साल 2009 में शाहिद कपूर और रानी मुखर्जी के साथ YRF ने फिल्म दिल बोले हड़िप्पा बनाई थी. इस फिल्म पर भी फ्लॉप का ठप्पा लगा था. 28 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 23.34 करोड़ कमाए थे. मेकर्स को दिल बोले हड़िप्पा से 4.66 करोड़ का नुकसान हुआ था.

Related Articles

Back to top button