सैयारा बनाकर जो YRF पीट रहा करोड़ों रुपये, उस प्रोडक्शन हाउस की ये 10 फिल्में डुबो चुकी हैं इतना पैसा

सैयारा तू तो बदला नहीं….ये गाना इस वक्त हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है. ड्राइविंग करनी हो या फिर रोमांटिक गाना सुनना हो, ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक सबकी पहली पसंद बन चुका है. यशराज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. जिसका रिजल्ट ये है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई किए जा रही है. YRF हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े प्रोड्क्शन हाउस में से एक है. इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई बेहतरीन और रोमांटिक फिल्में बनी हैं. इसे हिंदी सिनेमा का इतिहास भी कहा जा सकता है. इन दिनों YRF की ‘सैयारा’ लोगों को एक बार फिर से प्यार का एहसास करवाती हुई नजर आ रही हैं.
‘सैयारा’ से पहले यशराज फिल्म्स ने हिंदी सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पठान भी बनाई है. उन्होंने टाइगर जिंदा है, वॉर और सुल्तान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से भी बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा पीटा है. ये तो हुई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बात, लेकिन अब ट्रैक थोड़ा YRF की फ्लॉप फिल्मों की तरफ मोड़ते हैं. ‘सैयारा’ के जरिए भले ही ये प्रोडक्शन हाउस जमकर पैसा छाप रहा हो, लेकिन आज हम उनकी 10 ऐसी फिल्मों पर बात करेंगे, जिन्हें बनाने से प्रोडक्सन हाउस को करोड़ों का नुकसान हुआ.