राजस्थान
शादी के बाद पति को पिलाई दूध, बेहोश होते ही दुल्हन ने कर डाला कांड… सच्चाई जान परिवार ने पकड़ लिया माथा

राजस्थान के आबूरोड़ के रीको थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन की गैंग का भंड़ाफोड किया है. यह गैंग सबसे पहले किसी व्यक्ति को अपना शिकार बनाता और अपने ही गैंग की महिला के साथ उसकी शादी करवा देता. शादी के एक-दो दिन बाद महिला परिवार के सदस्यों के खाने और दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर दे देती, जिसे लेकर परिवार के सदस्य बदहवास हो जाते. इसके बाद महिला घर में मौजूद कीमती सामान लूटकर फरार हो जाती थी.
पुलिस ने बताया कि मामला बीते 14 अप्रैल का है. सांतपुर के रहने वाले पुष्पकांत उपाध्याय नाम के लड़के व उसके परिवार को शिवगंज शादी करवाने के नाम पर बुलाया गया. जहां बंदना पटेल, अनवर, शांति व अन्य लोग उनसे मिले. इसके बाद उन्होंने ढाई लाख रुपए लेकर एक मंदिर में उत्तर-प्रदेश निवासी वंदना पटेल से पुष्पकांत की साथ शादी करवाई.