सिवनी
डुंडासिवनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 60 लीटर अवैध शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी, सिवनी पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देश पर चलाए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत डुंडासिवनी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अपनी दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो मोटरसाइकिल पर शराब का परिवहन कर रहे थे।
नशा मुक्ति अभियान को मिल रही सफलता
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता न केवल नशे के खिलाफ व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, बल्कि नशे के सौदागरों पर लगातार शिकंजा भी कस रहे हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा और सी.एस.पी. श्रीमति पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी डुंडासिवनी सतीश तिवारी सक्रियता से कार्रवाई कर रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
23 जुलाई 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि डुंडासिवनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आमाझिरिया में भारी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने तत्काल एक टीम गठित कर वाहन चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति प्लास्टिक की केन लाते हुए दिखाई दिए। उन्हें रोककर जांच करने पर गाड़ी में रखी चार केनों में प्रत्येक में 15-15 लीटर, कुल 60 लीटर देशी कच्ची शराब मिली।
आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में
जब आरोपियों से शराब परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना डुंडासिवनी में अपराध क्रमांक 348/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी राम पिता हरिलिंग सरेयाम (उम्र 34 साल) और बारेलाल ठाकुर पिता शेरसिंह ठाकुर (उम्र 55 साल), दोनों निवासी ग्राम आमाझिरिया, को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जिला जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने लगभग ₹10,000 मूल्य की 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब और ₹40,000 मूल्य की एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों बारेलाल ठाकुर और राम सरेयाम का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। डुंडासिवनी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी।
सराहनीय कार्य में शामिल पुलिसकर्मी:
निरीक्षक सतीश तिवारी के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक निसार खान, आरक्षक आशीष ठाकरे, आरक्षक हिमेंद्र सहारे और अन्य थाना स्टाफ ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया।