ब्रेकिंग
वन्य प्राणी मौतों पर WWF की चुप्पी और जिम्मेदारियों पर सवाल एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास
देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना, ब्रिटेन में होगी कीर स्टार्मरसे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चार दिवसीय विदेश दौरे के लिए दिल्ली से रवाना हो चुके हैं. पीएम अपने इस दौरे में ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा करने वाले हैं. यहां वे नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. इस यात्रा के दौरान वे सबसे पहले ब्रिटेन पहुंचेंगे. इसके बाद मालदीव की यात्रा करेंगे. इस दौरान ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते समेत पर हस्ताक्षर के अलावा अन्य मुद्दों पर पीएम कीर स्टार्मर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से रवाना होते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि ब्रिटेन के लिए रवाना हो रहा हूं. एक ऐसा देश जिसके साथ हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी ने पिछले कुछ सालों में महत्वपूर्ण गति प्राप्त की है. मैं प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ अपनी वार्ता और किंग चार्ल्स तृतीय के साथ अपनी बैठक के लिए उत्सुक हूं.

पीएम मोदी का विदेश दौरे क्यों हो रही चर्चा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब संसद का सत्र चल रहा है. इसके साथ ही हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. विपक्ष की तरफ से मांग की जा रही है कि पीएम संसद में ऑपरेशन सिंदूर समेत तमाम मुद्दों पर जवाब दें. पीएम मोदी का यह चौथा यूके दौरा है. इससे पहले पीएम मोदी ने आखिरी बार 2021 में यूनाइटेड किंगडम की यात्रा की थी.

पीएम मोदी सबसे पहले ब्रिटेन पहुंचेंगे और फिर मालदीव का दौरा करेंगे, जहां वो द्वीपीय राष्ट्र के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

भारत और ब्रिटेन, दोनों के व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत की भी योजना है. इसमें व्यापार, अर्थव्यवस्था, तकनीक, आविष्कारx, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों को लोगों से संबंधों को बेहतर बनाने पर चर्चा होगी.

पीएम की तीसरी मालदीव यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मोइजु के आमंत्रण पर मालदीव जा रहे हैं. मोदी की यह तीसरी मालदीव यात्रा होने वाली है.राष्ट्रपति मोइजु के सत्ता संभालने के बाद किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष पहला दौरा होने जा रहा है.

Related Articles

Back to top button