ब्रेकिंग
ओडिशा: खाना खाते ही बिगड़ने लगी तबीयत, पता चला कि मिलाया गया था जहर, फिर… यूपी के ऊर्जा मंत्री का छलका दर्द, बिजली विभाग के अधिकारी का जनता से ऐसा बर्ताव? शेयर किया ऑडियो कपूर ट्रेडर्स एंड इंजीनियर्स को लगातार पाँचवीं बार 'बेस्ट डीलर' अवार्ड डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया पर उठे सवाल: बाघ शिकार के बाद मीडिया वर्कशॉप पर हंगामा हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत… सीढ़ियों के पास हुआ हादसा संकरी गली, बेतहाशा भीड़ और अचानक मची चीख पुकार… हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की आंखोदेखी हरिद्वार: एक अफवाह और 6 मौतें…एक-दूसरे को कुचलती गई भीड़; मनसा देवी मंदिर में कैसे मची भगदड़? कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी
मध्यप्रदेश

ऐसी मां ऐसी भी! 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, फिर अस्पताल में छोड़कर भाग गई; दोनों नवजातों की मौत

मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. यहां एक कलयुगी मां ने पहले दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. दोनों नवजात शिशुओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में भर्ती कराया गया. इसके बाद कलयुगी मां उन्हें SNCU में अकेला छोड़कर अस्पताल से भाग निकली. फिर क्या था… सुबह होते ही जिला अस्पताल प्रबंधन ने जब शिशुओं की मां की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह अपने दोनों नवजात शिशु को छोड़कर जिला अस्पताल से भाग गई है.

ऐसे में जिला अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना अस्पताल पुलिस चौकी को दी. जानकारी के मुताबिक, आंचल शुक्ला (30) पति शेषमणि शुक्ला ने नौ जुलाई को जिला अस्पताल में दो जुड़वा नवजात शिशुओं को जन्म दिया था. जन्म के बाद दोनों शिशुओं को SNCU वार्ड में भर्ती किया गया. कुछ समय बाद वार्ड से ही आंचल लापता हो गई. फिर क्या था, अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि यह दोनों जुड़वा नवजात शिशु की मां आंचल मैहर जिले के रामनगर कस्बे की ककड़ा गांव के निवासी है.

12 दिन में दोनों नवजात बच्चों की मौत

जब तक पुलिस कलयुगी मां के पास पहुंची, तब तक 12 दिन बीत चुके थे और इन 12 दिन के बीच दोनों जुड़वा नवजात शिशु की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. आज दोनों नवजात शिशुओं के शवों को उनके परिजनों को पुलिस ने जिला अस्पताल बुलाकर सौंप दिया. वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है कि आखिर मां आंचल ने नवजात शिशुओं को अस्पताल में क्यों छोड़ा?

कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि जिला अस्पताल में आंचल नाम की एक महिला ने नौ जुलाई को दो जुड़वा नवजात शिशुओं को जन्म दिया था. दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए SNCU में भर्ती कराया गया था. उसके बाद जुड़वा नवजात शिशुओं की मां आंचल जिला अस्पताल से भाग गई थी.

पुलिस कर रही मामले की जांच

करीब 12 दिनों बाद पुलिस ने मां आंचल को ढूंढ निकाला. पुलिस के लिए ये एक बड़ा चैलेंज था कि आखिर ऐसे कोई मां अपने बच्चों को छोड़कर कैसे जा सकती है? आखिरकार पुलिस उस मां तक पहुंच गई. पुलिस ने दोनों नवजात जुड़वा शिशुओं का शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button