ब्रेकिंग
वन्य प्राणी मौतों पर WWF की चुप्पी और जिम्मेदारियों पर सवाल एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास
धार्मिक

सावन शिवरात्रि व्रत का पारण कब और कैसे करें? अभी नोट कर लें सही टाइम!

सावन शिवरात्रि के दिन देवों के देव महादेव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. साथ ही, इस दिन कई लोग अपने खुशहाल जीवन की कामना के लिए व्रत भी रखते हैं. धार्मिक मान्यता है कि सावन शिवरात्रि का व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. आज 23 जुलाई को सावन शिवरात्रि मनाई जा रही है. अगर आपने भी सावन शिवरात्रि का व्रत किया है, तो आपको यह पता होना चाहिए कि इसका पारण कब और कैसे किया जाता है. आइए जानते हैं कि सावन शिवरात्रि व्रत का पारण टाइम क्या है.

सावन शिवरात्रि का व्रत कब खोला जाता है?

सावन शिवरात्रि का व्रत पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि शिव पूजा और पारण दोनों चतुर्दशी तिथि के भीतर ही होने चाहिए, लेकिन पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद किया जाता है. ऐसे में सावन शिवरात्रि व्रत पारण चौथे प्रहर के बाद सुबह के समय ही किया जाता है.

शुभ समय:- चतुर्दशी तिथि और सूर्योदय के बीच का समय पारण के लिए सबसे शुभ माना जाता है.

पारण विधि:- शिवरात्रि व्रत खोलने से पहले भक्त स्नान करते हैं और फिर सूर्योदय के बाद व्रत खोलते हैं.

रात्रि पूजा:- जो भक्त रात्रि के चारों प्रहर शिव पूजा करते हैं, वे अगले दिन व्रत का पारण करते हैं.

सात्विक भोजन:- शिवरात्रि व्रत पारण के समय केवल सात्विक भोजन करना चाहिए.

सावन शिवरात्रि व्रत का पारण कब है?

पंचांग के मुताबिक, सावन शिवरात्रि व्रत का पारण का समय 24 जुलाई को सुबह 5 बजकर 27 मिनट से लेकर 6:20 मिनट तक रहेगा. ऐसे में इस दौरान आप शिवरात्रि व्रत खोल सकते हैं.

शिवरात्रि के पारण में क्या खाना चाहिए?

शिवरात्रि व्रत के पारण में सिर्फ सात्विक भोजन करें. व्रत खोलते समय प्याज, लहसुन, मांस, मछली और तामसिक भोजन से परहेज करना चाहिए. आप फलाहार से भी व्रत का पारण कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button