ब्रेकिंग
साली से इश्क, साढू से जलन… जीजा ने एकतरफा प्यार में दो मासूमों को मार डाला, जंगल में मिले शव हिमाचल को लेकर ऐसा क्या बोलीं कंगना रनौत कि भड़क गए पंजाब के मंत्री, गुजरात की दिला दी याद अमेरिका ने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन भारत झुका नहीं… कारगिल विजय दिवस पर बोले योगी आदित्यनाथ ऑपरेशन सिंदूर से निर्णायक जीत हासिल की… कारगिल विजय दिवस पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बड़... Saiyaara की रफ्तार के आगे साउथ की ललकार, Pawan Kalyan की हरि हर वीरा मल्लू ने 2 दिन में कितने कमाए? ‘जसप्रीत बमुराह ले सकते हैं संन्यास, वो खुद ही खेलने से मना करेंगे’ इजराइल की मदद करते-करते खाली हो रहा अमेरिका, नए हथियारों में लगेगा इतना समय और पैसा अनिल अंबानी की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लगातार एक्शन मोड में है ED प्ले स्टोर से हट जाएंगे Ullu , Altt ऐप, लेकिन यहां से कंटेंट हटाना मुश्किल? नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से होता है धन लाभ!
सिवनी

मंडला में कुएं में गिरे बाघ का सफल रेस्क्यू, वन विभाग ने ग्रामीणों को किया सतर्क

राष्ट्र चंडिका न्यूज़ ,मंडला,  मंडला जिले के वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मालखेड़ी में बीती दरमियानी रात एक बाघ ग्रामीण के घर के पास स्थित कुएं में गिर गया, जिससे हड़कंप मच गया। हालांकि, वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बाघ को सुरक्षित बचा लिया गया।

घटना रात्रि करीब 12:30 बजे की है, जब ग्रामीणों ने बाघ के कुएं में गिरने की सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी को दी। सूचना मिलते ही अधिकारी ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया। कान्हा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक के निर्देश पर, सहायक संचालक मलाजखंड और सिझोरा का एक संयुक्त रेस्क्यू दल फौरन मालखेड़ी के लिए रवाना हो गया।

रेस्क्यू टीम ने विभागीय और स्थानीय संसाधनों का कुशलतापूर्वक उपयोग करते हुए त्वरित कार्रवाई की। रात करीब 2:45 बजे तक, दल ने बाघ को सुरक्षित रूप से कुएं से बाहर निकाल लिया। यह राहत की बात रही कि बाघ को कोई गंभीर चोट नहीं आई। कुएं से बाहर निकलते ही वह स्वयं ही वन क्षेत्र की ओर लौट गया।

बाघ के सफल रेस्क्यू के बाद, वन विभाग की टीम ने गांव में घर-घर जाकर लोगों को सतर्क रहने और वन्यजीवों की उपस्थिति के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। इस घटना ने एक बार फिर मानव-वन्यजीव संघर्ष और उसके प्रबंधन की चुनौतियों को उजागर किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button