ब्रेकिंग
वन्य प्राणी मौतों पर WWF की चुप्पी और जिम्मेदारियों पर सवाल एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास
देश

नीला ड्रम, हनीमून मर्डर और अब टाइल्स में दबा पति… ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री की ऐसे खुली पोल

अपने आशिकों के प्यार में पागल पत्नियों के कारनामे आए दिन सुनाई देते रहते हैं. इस वजह से कभी उनका पति नीले ड्रम में दफन मिलता है तो कभी हनीमून पर मार दिया जाता है. मेरठ की मुस्कान और इंदौर की सोनम की कहानी कौन नहीं जानता है, लेकिन मुंबई की गुड़िया तो इनसे एक कदम आगे निकली. 20 साल के प्रेमी से पहले पति को मरवाया, फिर घर में एक गड्ढा खोदकर उसमें लाश को दफन कर दिया. यही नहीं इसके बाद अपने पति के भाई को बुलवाया और कहा कि बाथरूम के लिए ये गड्ढा खोदा था. इसमें टाइल्स लगा दो. मृतक का भाई भी भाभी के इरादों को भांप नहीं पाया और उस पर टाइल्स लगाकर ढक दिया.

मुंबई से सटे नालासोपारा में एक पत्नी ने अपने 20 साल के बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पहले पति का मर्डर किया और फिर उसे उसी घर में टाइल्स के नीचे दफन कर किया, ताकि किसी को इस बात की भनक भी न लग पाए. फिलहाल आरोपी महिला और उसका प्रेमी फरार है. पुलिस ने बीते सोमवार को 32 साल के विजय चौहान, जो कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाला था, उसका शव बरामद किया. विजय चौहान को पत्नी और उसके प्रेमी ने हत्या के बाद घर में टाइल्स के नीचे दबा दिया था. विजय की हत्या का पता तब चला, जब उसके भाई का कई दिनों तक उससे संपर्क नहीं हो पाया. जब वो घर गया तो उसे दुर्गंध महसूस हुई.

10 साल हो गए थे दोनों की शादी को

विजय चौहान अपनी पत्नी चमन उर्फ गुड़िया देवी (28) के साथ नालासोपारा (पूर्व) के धानुबाग इलाके में स्थित साईं शारदा वेलफेयर सोसाइटी में रहता था. दोनों की शादी को 10 साल से ज्यादा का समय हो गया था. उनका एक 6 साल का बेटा भी था. पुलिस के मुताबिक, गुड़िया का उसी मोहल्ले में बिलकुल बगल के घर में रहने वाले 20 वर्षीय मोनू विश्वकर्मा के साथ अवैध संबंध था. कथित तौर पर दोनों ने भागने से पहले विजय की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस के मुताबिक, गुड़िया और मोनू विश्वकर्मा ने करीब 15 दिन पहले इस हत्या को अंजाम दिया और विजय को दफनाने के लिए छह फीट लंबा, दो फीट चौड़ा और चार फीट गहरा गड्ढा खोदा.

वहीं पड़ोसियों के मुताबिक, गुड़िया की हत्या करने के बाद बचने के लिए दफन वाली जगह को टाइलों से ढक दिया. इस काम के लिए भी गुड़िया ने मृतक विजय के ही छोटे भाई जो खुद मिस्त्री का काम करता है, उसको बुलाया. गुड़िया ने उससे कहा कि विजय किसी काम से बाहर गए हैं. बाथरूम के काम के लिए ये गड्ढा खोदा था. अब काम हो गया है तो तुम इस पर टाइल्स लगा दो. गुड़िया ने इस काम के लिए उसके छोटे भाई को एक हजार रुपए भी दिए. इससे पहले जब भी लोग या पडोसी गुड़िया से विजय के बारे में पूछते तो वो कहती थी की विजय काम के लिए बाहर गए हुए हैं.

पड़ोसियों ने दी जानकारी

मृतक के दो भाई बिलाल पाड़ा में रहते थे, जिन्होंने हाल ही में एक नया घर खरीदा था और उन्हें विजय से पैसों की जरूरत थी. जब वे कॉल के जरिए उससे संपर्क नहीं कर सके तो उन्होंने उसकी पत्नी को फोन किया. उन्हें बताया गया कि विजय काम के लिए कुर्ला में हैं. इस कॉल के कुछ मिनट बाद गुड़िया ने अपना फोन बंद कर दिया और भाग गई. वहीं पड़ोस के घर में रहने वाली शबनम शेख ने बताया कि विजय ने एक-दो बार गुड़िया को मारा भी था. हालांकि विजय कोई नशा नहीं करता था. मोनू और गुड़िया का अफेयर चल रहा था. इस बात की जानकारी मोनू के मां-बाप को भी थी. विजय को भी इसकी भनक लग गई थी.

विजय ने पांच साल पहले मुंबई में खरीदा था घर

वहीं इस इलाके में रहने वाले दूसरे शख्स धनंजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले गुड़िया टाइल्स खरीदने जब गई थी, तब हम लोगों को शक हुआ कि आखिर क्या बात है? पिछले कुछ दिन से विजय भी नहीं दिखाई दे रहा था. विजय और गुड़िया कई साल यहां किराये पर रहे. अभी पांच साल पहले उन्होंने चाल में घर खरीदा था. वहीं इस मामले की जांच कर रहे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने बताया कि विजय का छोटा भाई अखिलेश घर आया था. उसने देखा कि कुछ हिस्सों में नई टाइलें लगाई गई थीं, जहां से दुर्गंध आ रही थी. जब उसने पड़ोसियों की मदद से टाइलें हटाईं तो बदबू तेज हो गई.

OTP के लिए पति का सिम अपने साथ ले गई

अखिलेश ने पुलिस को बताया कि उसका भाई विजय काफी दिन से संपर्क में नहीं था. पुलिस घर पर जांच के लिए आई थी. फर्श की खुदाई की और वहां भाई का शव दबा हुआ पाया. पुलिस के मुताबिक, गुड़िया ने अपने पति के मोबाइल का चिप निकाल कर अपने मोबाइल में डाल लिया, ताकि विजय के बैंक अकाउंट का OTP मिल सके और गुड़िया उसके पैसे का इस्तेमाल कर सके. बीते रविवार की शाम करीब छह बजे उन्होंने फॉरेंसिक टीम, तहसीलदार और डॉक्टरों की मौजूदगी में शव बरामद किया. दोनों के खिलाफ हत्या, सबूत नष्ट करने और साजिश रचने की BNS की धाराओं 103, 238, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button