ब्रेकिंग
साली से इश्क, साढू से जलन… जीजा ने एकतरफा प्यार में दो मासूमों को मार डाला, जंगल में मिले शव हिमाचल को लेकर ऐसा क्या बोलीं कंगना रनौत कि भड़क गए पंजाब के मंत्री, गुजरात की दिला दी याद अमेरिका ने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन भारत झुका नहीं… कारगिल विजय दिवस पर बोले योगी आदित्यनाथ ऑपरेशन सिंदूर से निर्णायक जीत हासिल की… कारगिल विजय दिवस पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बड़... Saiyaara की रफ्तार के आगे साउथ की ललकार, Pawan Kalyan की हरि हर वीरा मल्लू ने 2 दिन में कितने कमाए? ‘जसप्रीत बमुराह ले सकते हैं संन्यास, वो खुद ही खेलने से मना करेंगे’ इजराइल की मदद करते-करते खाली हो रहा अमेरिका, नए हथियारों में लगेगा इतना समय और पैसा अनिल अंबानी की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लगातार एक्शन मोड में है ED प्ले स्टोर से हट जाएंगे Ullu , Altt ऐप, लेकिन यहां से कंटेंट हटाना मुश्किल? नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से होता है धन लाभ!
टेक्नोलॉजी

Windows 11 यूजर्स के लिए खुशखबरी, स्लो परफॉर्मेंस के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया नया सिस्टम

Windows 11 इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का अगर कंप्यूटर हैंग या स्लो लग रहा है, तो अब Microsoft खुद उस समस्या की जड़ तक पहुंचेगा. Microsoft ने Windows 11 के लिए एक नया टेस्ट फीचर जारी किया है, जो अपने-आप यूजर के सिस्टम से जरूरी डेटा कलेक्ट करेगा ताकि ये पता चल सके कि परफॉर्मेंस क्यों कमजोर हो रही है.

क्या है नया फीचर?

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 इन्साइडर बिल्ड में Automatic Logging System लॉन्च किया है. जब भी कोई यूजर Feedback Hub के जरिए रिपोर्ट करता है कि उसका कंप्यूटर स्लो चल रहा है, तो ये नया फीचर उस समय का रीयल-टाइम परफॉर्मेंस लॉग ऑटोमैटिकली जमा कर लेगा. Microsoft के मुताबिक, Windows Insiders जब भी स्लो या सुस्त सिस्टम की शिकायत करेगा तो Feedback Hub ऑटोमेटिक लॉग्स इकट्ठा करेगा, ताकि जल्दी से रियल प्रॉबल्म का सॉल्यूशन निकाला जा सके.

क्यों जरूरी है ये बदलाव?

Windows 11 को अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था लेकिन तब से लेकर अब तक कई यूजर्स ने इसकी परफॉर्मेंस को लेकर शिकायतें की हैं. जैसे नए CPUs पर गेमिंग परफॉर्मेंस कम होना. Windows 10 की तुलना में Windows 11 का स्लो लगना, अलग-अलग हार्डवेयर पर inconsistent performance होना शामिल है.

Microsoft पहले ही कई अपडेट के जरिए टास्कबार, नोटिफिकेशन एरिया और क्विक सेटिंग्स को बेहतर बना चुका है. लेकिन अब वो डायग्नोसिस करना चाहता है कि आखिर प्रॉब्लम कहां पर आती है.

25H2 अपडेट में क्या होगा खास?

2024 में आया 24H2 अपडेट पुराने डिवाइस पर भी बेहतर परफॉर्मेंस देने में सफल रहा. अब जो अगला अपडेट 25H2 है उसमें ये सब बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

ड्राइवर डेवलपर्स को अब Static Analysis करना होगा ताकि कोई भी कोड बग पहले ही पकड़ में आ जाए. यूजर की प्रॉब्लम को रीयल टाइम में समझकर उसका सॉल्यूशन निकाला जाएगा. ओएस के कोर इंटरफेस को और रेस्पॉन्सिव बनाने पर काम किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button