ब्रेकिंग
वन्य प्राणी मौतों पर WWF की चुप्पी और जिम्मेदारियों पर सवाल एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास
बिहार

नीतीश कुमार को बनाया जाए उपराष्ट्रपति, धनखड़ के इस्तीफे के बाद बिहार के BJP विधायक की मांग

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब नए उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है. इस बीच बिहार से उपराष्ट्रपति पद को लेकर मांग उठी है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मांग की है कि सीएम नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाया जाए.

बीजेपी विधायक की इस मांग के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ना तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि साल के अंत में बिहार के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सीएम नीतीश को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग के कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि खुद सीएम नीतीश की तरफ से इसको लेकर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि अगर नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाया जाता है तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. यह बिहार के लिए गौरव की बात होगी. बीजेपी विधायक ने ये बात बिहार विधानसभा सत्र में शामिल होने से पहले कही है.

नीतीश को लेकर पहले भी हो चुकी इस तरह की मांग

सीएम नीतीश को लेकर समय-समय पर कई तरह की अटकलें और मांगें की जा चुकी है. कुछ महीनों पहले ही पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश कुमार को देश का उप प्रधानमंत्री बनने की मांग की थी. उस दौरान भी चौबे इस बयान के कई मायने निकाले गए थे. हालांकि सीएम नीतीश इस पर भी अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी पहले ही कह चुकी है कि वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी.

सोमवार को दिया था उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम करीब 9 बजे अपना इस्तीफा सार्वजनिक कर दिया था. इसके पीछे की वजह उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था. अपने इस्तीफे में उन्होंने राष्ट्रपति और पीएम मोदी का धन्यवाद भी दिया था. अचानक हुए इस इस्तीफे के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में कई तरह की खबरें चल रही हैं. इसके साथ ही नए उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर भी कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं. खास बात है कि लोग नए उपराष्ट्रपति को बिहार से इसलिए भी जोड़ रहे हैं क्योंकि साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button