ब्रेकिंग
हिमाचल को लेकर ऐसा क्या बोलीं कंगना रनौत कि भड़क गए पंजाब के मंत्री, गुजरात की दिला दी याद अमेरिका ने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन भारत झुका नहीं… कारगिल विजय दिवस पर बोले योगी आदित्यनाथ ऑपरेशन सिंदूर से निर्णायक जीत हासिल की… कारगिल विजय दिवस पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बड़... Saiyaara की रफ्तार के आगे साउथ की ललकार, Pawan Kalyan की हरि हर वीरा मल्लू ने 2 दिन में कितने कमाए? ‘जसप्रीत बमुराह ले सकते हैं संन्यास, वो खुद ही खेलने से मना करेंगे’ इजराइल की मदद करते-करते खाली हो रहा अमेरिका, नए हथियारों में लगेगा इतना समय और पैसा अनिल अंबानी की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लगातार एक्शन मोड में है ED प्ले स्टोर से हट जाएंगे Ullu , Altt ऐप, लेकिन यहां से कंटेंट हटाना मुश्किल? नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से होता है धन लाभ! लिप बाम या लिप ऑयल, होंठों को मॉइस्चराइज रखने के लिए क्या है बेस्ट?
राजस्थान

राजस्थान: खाटूश्याम का दर्शन करके लौट रहे थे चार लोग, आमने-सामने भिड़ी कारें… 5 की मौत; कटर से काटकर निकाली लाशें

राजस्थान के बीकानेर से बीती रात को दो कारों की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसा बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के सिखवाल उपवन के पास का है. यहां सोमवार की देर रात को दो कारों की इस भिड़ंत में दोनो कारे चकनाचूर हो गयी. इस दिल दहला देने वाले हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज चल रहा है.

हादसा इतना भीषण था कि गाडिय़ों में फंसे घायलों को निकालने के लिए गाड़ी को काटना पड़ा है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस को डेडबॉडी सड़क पर बिखरी मिलीं. जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, एक घायल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

हादसे में 5 की मौत

बताया जा रहा एक कार सवार जिसमें 4 लोग मौजूद थे खाटूश्याम से दर्शन कर लौट रहे थे. उन सभी की मौत हो गई है. आसपास के लोगों के अनुसार एक्सीडेंट में दोनों कार पूरी तरह चकनाचूर हो गईं. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि घटना के दौरान कार ने मौजूद लोग कांच तोड़ते हुए सड़क पर आ गिरे. उन्होंने बताया कि कारों में फंसी डेडबॉडी निकालने के लिए गाडिय़ों को काटना पड़ा. एक शव इतनी बुरी तरह फंसा था कि उसे बाहर निकालने में करीब एक घंटे का समय लग गया.

खाटूश्याम दर्शन कर लौटे थे कार सवार

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों को एक-दो बॉडी सड़क पर मिली. कुछ घायल भी सड़क पर गिरे मिले. एक कार में सवार अभय सिंह पुरा निवासी करण,दिनेश़,मदन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, बिग्गा निवासी मनोज की बीकानेर ले जाते समय मौत हो गई. ये सभी लोग खाटूश्याम मंदिर दर्शन करने गए थे. वहीं, दुसरी कार में बैठे नापासर निवासी सुरेन्द्र कुमार ने भी हादसे में दम तोड़ दिया. इसी कार में सवार नापासर निवासी संतोष कुमार, मल्लूराम, जितेन्द्र, लालचंद गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया.

Related Articles

Back to top button