ब्रेकिंग
एक मिशन, एक सिग्नल और 3 आतंकी… 98वें दिन बाद पहलगाम का बदला कच्चातीवू द्वीप, पीओके, अक्साई चीन, करतारपुर साहिब… पीएम मोदी ने चुन-चुनकर गिनाईं कांग्रेस की गलतिया... ट्रंप ने 29 बार सीजफायर का दावा किया, दम है तो पीएम मोदी बोल दें कि झूठ है: राहुल गांधी UP में सरकारी स्कूलों को बंद करने का मामला: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सांसद संजय सिंह, फैसले को दी चुनौती न बैंड-बाजा, न ही लग्जरी कार… नाव पर आए बाराती, नाव पर ही विदा हुई दुल्हन; बिहार में बाढ़ के बीच हुई ... शहरी स्वच्छता में छत्तीसगढ़ की लंबी छलांग, सर्वे में 115 शहरों ने सुधारी अपनी रैंकिंग ‘अनिरुद्धाचार्य को पागलखाने भेजकर रहूंगी’… हिंदू महासभा की नेता मीरा राठौर ने खोला मोर्चा, कहा- तब त... ‘4 इंजन’ के 4 बहाने, 10 मिनट की बारिश में दिल्ली बेहाल… BJP सरकार पर अरविंद केजरीवाल का निशाना 4 बच्चों की मां को पति ने बेचा, राशन कार्ड बनवाने के बहाने ले गया; पत्नी सहित 2 बच्चों की लगा दी बोल... ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोले, निचले क्षेत्र में घाटों से दुकानों को हटाया
पंजाब

पंजाब के इस गांव में फैली बीमारी, 1 की मौत, दर्जनों लोग बीमार

बनूड़ : नजदीकी गांव चंगेरा में डायरिया फैलने के कारण एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है और करीब एक दर्जन लोग इससे पीड़ित हैं, जो अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।

मृतक सरवन सिंह के बेटे जसप्रीत सिंह ने बताया कि लगभग एक महीने पहले गांववासियों को पानी की आपूर्ति के लिए नई पाइपलाइन बिछाई गई थी, जो कई जगहों से लीकेज होने के कारण पिछले 15 दिनों से गांव में गंदा पानी सप्लाई हो रहा था। इसी कारण वे खुद, उनके पिता सरवन सिंह और परिवार के अन्य चार सदस्य बीमार हो गए। दो दिन पहले उनके पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई। परिवार के बाकी चार सदस्य अभी निजी डॉक्टरों से इलाज करवा रहे हैं।

इसी तरह, एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती गुरपाल सिंह के बेटे संदीप सिंह ने बताया कि गांव में गंदे पानी की सप्लाई के चलते लगभग दर्जन भर लोग बीमार हुए हैं। उनके परिवार के सात सदस्य प्रभावित हुए, जिनमें से बाकी की हालत ठीक है, लेकिन पिता की हालत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।जब इस मामले में गांव के सरपंच हरमिंदर सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि गंदे पानी की सप्लाई की जानकारी उन्हें हाल ही में मिली है और उन्होंने इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है। जब जल सप्लाई विभाग के अधिकारी नवजोत सिंह से इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले महीने ही गांव चंगेरा में पीने के पानी के लिए नई पाइपलाइन बिछाई गई थी। इसके लीकेज और गंदा पानी सप्लाई होने की सूचना उन्हें कल शाम को मिली। एक टीम भेजकर पाइपलाइन की जांच करवाई जा रही है और जहां-जहां लीकेज पाया गया है, उसे आज शाम तक ठीक कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button