ब्रेकिंग
ओडिशा: खाना खाते ही बिगड़ने लगी तबीयत, पता चला कि मिलाया गया था जहर, फिर… यूपी के ऊर्जा मंत्री का छलका दर्द, बिजली विभाग के अधिकारी का जनता से ऐसा बर्ताव? शेयर किया ऑडियो कपूर ट्रेडर्स एंड इंजीनियर्स को लगातार पाँचवीं बार 'बेस्ट डीलर' अवार्ड डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया पर उठे सवाल: बाघ शिकार के बाद मीडिया वर्कशॉप पर हंगामा हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत… सीढ़ियों के पास हुआ हादसा संकरी गली, बेतहाशा भीड़ और अचानक मची चीख पुकार… हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की आंखोदेखी हरिद्वार: एक अफवाह और 6 मौतें…एक-दूसरे को कुचलती गई भीड़; मनसा देवी मंदिर में कैसे मची भगदड़? कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी
पंजाब

दो युवकों के सिर से उतारा आशिकी का भूत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अबोहर: राह चलती लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले दो युवकों के सिर से आशिकी का भूत कुछ लोगों ने उतारा। उसके बाद इस मामले को लेकर हुई पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि लड़कियां छेडऩे के बदले लडकों को सजा मिल चुकी है इस लिए कोई भी परिवार थाने में शिकायत नहीं देगा। वहीं इस राजीनामे की कापी थाने में दे दी गई। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही छित्तर परेड़ की वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गांव के निवासी दो युवक दूसरे गांव निवासी लडकियों को पिछले काफी समय से छेड़ते थे। जिसकी शिकायत लड़कियों ने अपने परिजनों को दी और रोज रोज की छेड़छाड़ से लड़कियों के परिजन भी बेहद ही परेशान थे। जिन्होंने उक्त दोनों आशिकों के सिर से आशिकी का भूत उतारने का फैसला किया।

इसी के चलते गांव के लोगों ने योजना बनाई और रोज की भांति जैसे ही उक्त युवकों ने राह चलती लड़कियों से छेड़छाड़ शुरू की तो मौके पर ही मौके पर ही मौजूद उनके परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया और पीटते हुए अपने गांव ले आए। उसके बाद दोनों की जमकर धुनाई की। इतना ही नहीं उनके सिर के बाल भी काट दिए। इस दौरान दोनों युवक नाक रगड़ कर माफी मांगते रहे। लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी। क्योंकि रोज रोज की छेडकानी से वे परेशान हो चुके थे।

जैसे ही युवकों के परिजनों को इस का पता चला तो वे अपने लडकों को छुड़ाने पहुंचे और दोनों गांवों के लोगों के बीच हुई पंचायत में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि बहन बेटियों को छेडऩे वालों के साथ ऐसा ही सलूक होना चाहिए। इसके साथ ही दोनों पक्षों ने आपस में राजीनामा करते हुए इसकी कापी थाना खुईयां सरवर को दे दी।

Related Articles

Back to top button