बिहार
पटना: नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी, हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. यहां एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र की पहचान बक्सर जिले के सोनवर्षा थाने के चनवथ गांव के मुखिया पंकज कुमार मेहता के 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार मेहता के रूप में हुई है. मृतक दानापुर थाना क्षेत्र के विजय विहार कॉलोनी में साधना कॉटेज हॉस्टल में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. मृतक के रूम पार्टनर आर्यन ने बताया कि रविवार दोपहर वो अपने दोस्तों के साथ पटना इस्कॉन मंदिर घूमने गया था. वंहा से वो रात करीब साढ़े आठ बजे जब हॉस्टल आया तो देखा कि अंदर से कमरा बंद है. फिर जब उसने दरावाजा खोलने के लिए रोहित को आवाज दी, लेकिन रोहित ने दरवाजा नहीं खोला.