ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...
बिहार

पटना: नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी, हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. यहां एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र की पहचान बक्सर जिले के सोनवर्षा थाने के चनवथ गांव के मुखिया पंकज कुमार मेहता के 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार मेहता के रूप में हुई है. मृतक दानापुर थाना क्षेत्र के विजय विहार कॉलोनी में साधना कॉटेज हॉस्टल में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. मृतक के रूम पार्टनर आर्यन ने बताया कि रविवार दोपहर वो अपने दोस्तों के साथ पटना इस्कॉन मंदिर घूमने गया था. वंहा से वो रात करीब साढ़े आठ बजे जब हॉस्टल आया तो देखा कि अंदर से कमरा बंद है. फिर जब उसने दरावाजा खोलने के लिए रोहित को आवाज दी, लेकिन रोहित ने दरवाजा नहीं खोला.

छात्र पंखे से लटका हुआ मिला

इसके बाद उसने हॉस्टल में रह रहे अन्य छात्रों के साथ छात्रावास के मालिक को इस बात की जानकारी दी. फिर दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो रोहित पंखे के हुक में फंदा बनाकर लटका हुआ मिला. मौके पर मौजूद हॉस्टल मालिक ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही मृतक छात्र के परिजनों को दी. सूचना मिलने बाद पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची.

मृतक छात्र के पिता ने क्या बताया?

पुलिस और एफएसएल की टीम कमरे से सबूत इक्कठा कर जांच कर रही है. वहीं सूचना पाकर दानापुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे मृतक के पिता पंकज कुमार मेहता ने बताया कि पहले रोहित बिहटा में रहकर फिजिक्स वाला संस्थान में पढ़ाई करता था. इसके बाद रोहित पटना चला आया. इस बार उसने नीट की परीक्षा दी थी, जिसमें उसके काम मार्क्स आए थे.

पिता ने बताया कि इसको लेकर वह डिप्रेशन में चल रहा था. हम लोग उसे बहुत समझाते थे. इसी वर्ष 11 अप्रैल को उसकी शादी हुई थी. दो महीने पहले उसने सगुना खगौल रोड स्थित फिजिक्स वाला संस्थान ज्वाइन किया था.

Related Articles

Back to top button