ब्रेकिंग
सितंबर के बाद कर्नाटक में होगा बड़ा राजनीतिक बदलाव… सिद्धारमैया के मंत्री के बयान से अटकलें तेज दिल्ली पहुंचे MNM चीफ कमल हासन, कल लेंगे राज्यसभा सांसद की शपथ 19 साल बाद भी न्याय का इंतजार…मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों के बरी होने बाद छलका मृतकों के परिवार का दर्... पंडित का नाम ‘कासिम’, मंदिर में कृष्ण बनकर रह रहा था; बस एक चूक से खुल गई पोल RSS और BJP के लिए अपनी सोच बदलनी होगी… मुसलमानों से फिरोज बख्त अहमद की अपील ‘स्कैनर सही काम कर रहा या…’, दुकानदार से मांगा मोबाइल, 1 रुपए ट्रांसफर करने के बाद उड़ाए 75 हजार विधानसभा में वीडियो गेम पर रमी खेलने वाले मंत्री क्या देंगे इस्तीफा? अटकलों के बीच अजित पवार ने कही ... जहां स्कूल का मर्जर किया वहीं खोलेंगे PDA की पाठशाला…यूपी सरकर पर भड़के अखिलेश 15 अगस्त को पटना मेट्रो की सौगात, जानें पहले चरण में क्या है इसका रूट? तिरुपति बालाजी मंदिर में दान में आए मोबाइल की ई-नीलामी, कैसे मिलेंगे?
दिल्ली/NCR

दिल्ली में तीन दिन तक बंद रहेंगी ये सड़कें, निकलने से पहले देखें लें रूट मैप… एडवाइजरी जारी

कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली में कांवड़ियों की भारी आवाजाही को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. आगरा कनाल रोड, जो कालिंदी कुंज से फरीदाबाद तक जाती है. उसे 21 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक सभी वाहनों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. यह कदम बड़ी संख्या में दिल्ली में कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए उठाया गया है.

ऐसे में नोएडा से फरीदाबाद या दिल्ली दिल्ली जाने वाले यात्रियों को ट्रैफिक पुलिस की ओर से जाम से बचने के लिए मथुरा रोड के वैकल्पिक मार्गों को इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है और यमुना ब्रिज से बचने के लिए कहा गया है. क्योंकि इस रूट पर जाम मिलने की संभावना जताई गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से कांवड़ यात्रा को देखते हुए जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक 21 जुलाई सुबह 8 बजे से बुधवार 23 जुलाई सुबह 8 बजे तक कई सड़कें बंद रहेंगी.

कांवड़ यात्रा के दौरान ये सड़कें बंद

हालांकि जो सड़कें बंद रहेंगी. उनकी जगह दूसरी सड़कों का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में इन दो-तीन दिन आप अपने ऑफिस या किसी दूसरे काम से जाने के लिए निकल रहे हैं तो समय और रूट का ध्यान रखें. जिन सड़कों को कांवड़ यात्रा के दौरान बंद किया गया है. उनमें अप्सरा बॉर्डर से शाहदरा तक जीटी रोड, सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर, आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर, जीटी रोड से विवेक विहार अंडरपास, स्वामी दयानंद मार्ग से केशव चौक (जीटी रोड की ओर) और पुस्ता रोड से शास्त्री पार्क भी शामिल हैं. हालांकि इन सड़कों के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है.

इन रूट्स का कर सकते हैं इस्तेमाल

आप सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर जाने के लिए, रोड नंबर 56 की ओर जाने वाले अंडरपास का इस्तेमाल करते हैं. आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर जाने के लिए, सीमापुरी जाने वाले अंडरपास का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं जीटी रोड से विवेक विहार जाने के लिए, अप्सरा बॉर्डर वाले रास्ते और फिर रोड नंबर 56 का इस्तेमाल करके आप अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं. इसके साथ ही स्वामी दयानंद मार्ग पर जाने के लिए, विकास मार्ग या एनएच-9 का इस्तेमाल और पुस्ता रोड पर जाने के लिए, एनएच-9 या रिंग रोड का इस्तेमाल आप कर सकते हैं.

इसके अलावा एसडीएन मार्ग से आईएसबीटी की ओर जाने के लिए, केशव चौक अंडरपास का इस्तेमाल कर मौजपुर की ओर जाया जा सकता है या फिर श्याम चौक से स्वामी दयानंद मार्ग, विकास मार्ग या मास्टर प्लान रोड की ओर यू-टर्न लेकर आईएसबीटी जा सकते हैं. सीलमपुर, टी-पॉइंट से यातायात के लिए, वज़ीराबाद रोड की ओर रोड नंबर 66 का इस्तेमाल किया जा सकता है.

केशव चौक अंडरपास से विकास मार्ग

धरमपुरा टी-पॉइंट से जाने वालों के लिए वजीराबाद रोड तक रोड नंबर 66 या केशव चौक अंडरपास से विकास मार्ग का इस्तेमाल किया जा सकता है. पुराने लोहे के पुल से जीटी रोड की ओर जाने वाले लोग कैलाश नगर, गांधी नगर की ओर पुस्ता रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. शास्त्री पार्क पुस्ता रोड से यात्रा करने वाले शास्त्री पार्क से रोड नंबर 66 तक या केशव चौक अंडरपास से विकास मार्ग की ओर जाने वाले जीटी रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. खजूरी चौक से जीटी रोड से आने वाली गाड़ियों के लिए रूट डायवर्ट किया जाएगा. यहां से आने वाले लोग आईएसबीटी के लिए वजीराबाद रोड का इस्तेमाल करेंगे.

इसके साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी के साथ कुछ सावधानियां बरते की भी सलाह दी गई है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि रूट के मुताबिक ही अपनी यात्रा का प्लान बनाएं. यानी अगर आप कहीं घूमने जाने या फिर ऑफिस जाने के लिए ही क्यों न निकल रहे हो. पहले रूट जरूर चेक लें, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है. इसके साथ ही यातायात दिशा निर्देशों का पालन करने की भी अपील की गई है.

Related Articles

Back to top button