ब्रेकिंग
वन्य प्राणी मौतों पर WWF की चुप्पी और जिम्मेदारियों पर सवाल एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास
देश

एक शक ने घर कर दिया तबाह! ऑफिस जा रही पत्नी की चाकू से वारकर हत्या, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में पहले एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. उसने चाकू से गोदकर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. पति ने पहले प्लान बनाया और फिर महिला पर चाकू से हमला कर दिया. इससे महिला की मौत हो गई. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये मामला तिरुपति ग्रामीण के मंगलम स्थित बोम्मला क्वार्टर से सामने आया है. यहां रहने वाली 35 साल की उषा नाम की महिला की शादी नेल्लोर मंडल पुलिस थाने के गंगाधर के रहने वाले लोकेश्वर से हुई थी. दोनों की शादी को 15 साल हो चुके थे. उषा और लोकेश्वर के दो बच्चे भी हैं. शादी के बाद शुरुआत में सब कुछ ठीक चला. लेकिन कुछ समय से पति-पत्नी के बीच काफी लड़ाई झगड़े हो रहे थे.

पति-पत्नी में अक्सर होता था झगड़ा

उषा करकंबाडी स्थित अमरा राजा फैक्ट्री में काम करती थी. वहीं लोकेश्वर बीएसएनएल में कॉन्ट्रेक्ट टेक्नीशियन के तौर पर काम करता था. दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी. लोकेश्वर पत्नी उषा पर शक करता था. यही उनके झगड़े की भी वजह बनता था. पिछले महीने की 30 तारीख को भी उषा और लोकेश्वर का काफी झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद लोकेश्वर दोनों बच्चों को लेकर अपने माता-पिता के पास चला गया था.

उषा की चाकू से वारकर की हत्या

अलग रहने से दोनों के बीच दूरियां और बढ़ गईं. इसके बाद लोकेश्वर ने उषा की हत्या का प्लान बनाया. 19 जुलाई को जब उषा सुबह 5 बजे ऑफिस जाने के लिए घर से निकली और कंपनी की बस पकड़ने जा रही थी. तभी लोकेश्वर ने अचानक उस पर हमला कर दिया. लोकेश्वर ने चाकू से उषा पर ताबड़तोड़ वार किए और उनकी हत्या कर दी.

फिर खुद को भी लगा ली फांसी

पुलिस के मुताबिक लोकेश्वर ने पहले अपनी पत्नी के आने का इंतज़ार किया. इसके बाद जैसे ही उषा घर से निकली, लोकेश्वर ने पीछा किया और फिर चाकू से उसका गला रेत दिया. उषा की हत्या करने के बाद लोकेश्वर सीधे घर गया और रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस तरह लोकेश्वर ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुद की भी जान ले ली. अब दोनों के बच्चों का रो-रोकर बुरा है, जिनके सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया है. तिरुचनूर पुलिस ने माम

Related Articles

Back to top button