ब्रेकिंग
वन्य प्राणी मौतों पर WWF की चुप्पी और जिम्मेदारियों पर सवाल एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास
धार्मिक

रविवार को शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से क्या होता है?

अक्सर लोग धन प्राप्ति और महादेव की कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर कई चीजें चढ़ाते हैं. इन्हीं चीजों में से एक है शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाना. सावन के महीने में शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाना विशेष रूप से शुभ माना जाता हैखासकर अगर इसे गन्ने के रस के साथ चढ़ाया जाए. धार्मिक मान्यता है कि इससे भगवान शिव और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन-धान्य में भी वृद्धि होती है. आइए जानते हैं कि रविवार को शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाने से क्या होता है.

शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढाने से क्या होता है?

शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाना एक शभ कार्य माना जाता है, जिससे जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है. अगर आप शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से आपको कई चमत्कारी लाभ देखने को मिल सकते हैं. रविवार को शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. साथ ही, परिवार में सुख-शांति और मधुरता आती है.

आर्थिक लाभ:- धार्मिक मान्यता के अनुसारशिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से धन और समृद्धि में वृद्धि होती है. सावन रविवार के दिन शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती हैजिससे धन संबंधी समस्याएं कम होती हैं.

महादेव की कृपा:- मान्यता है कि शिवलिंग पर गुड़ या गुड़ वाला जल चढ़ाने से भोलेनाथ की असीम कृपा बरसती है, जिससे व्यक्ति को जीवन में मनचाही सफलता और मनचाहा लाभ मिलता है.

पारिवारिक सुख:- ऐसा माना जाता हैकि शिवलिंग पर गुड़ वाला जल चढ़ाने से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है. साथ ही, कलह-क्लेश समाप्त होते हैं और परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सद्भाव को बढ़ावा देता है.

मनोकामना पूर्ति:- धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान शिव को गुड़ वाला जल चढ़ाने से मन की इच्छाएं पूरी होती हैंसाथ ही, यह उपाय रोग और शत्रुओं से भी छुटकारा दिलाता है.

Related Articles

Back to top button