ब्रेकिंग
वन्य प्राणी मौतों पर WWF की चुप्पी और जिम्मेदारियों पर सवाल एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास
लाइफ स्टाइल

फ्रेंडशिप डे को बनाना है खास, दोस्त के साथ इन जगहों पर जाएं घूमने

हमारी जिंदगी में कई रिश्ते होते हैं. लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जो हर कदम पर हमारा साथ निभाता है. खुशी के मौके पर साथ में एंजॉय करने से लेकर टेंशन की स्थिति में हमें सलाह देने तक और हमारा साथ देना यही एक सच्चे दोस्त की निशानी होती है. हम जब भी घर, ऑफिस और दूसरी बातों को लेकर स्ट्रेस में होते हैं. तो सबसे पहले अपने दोस्त को उस बारे में बताते हैं और उससे सलाह करते हैं.

दोस्तों के बीच स्नेह, प्यार और सम्मान व्यक्त करने के लिए हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस खास अवसर पर आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं, खासकर जिन लोगों को ऑफ शनिवार और रविवार होते हैं, वह दो से तीन दिन के लिए दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं. आइए जानते हैं फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों के साथ कहां घूमने जाना बेस्ट रहेगा.

जयपुर और उदयपुर

जयपुर और उदयपुर दोनों की राजस्थान के प्रसिद्ध शहर हैं. आप दिल्ली एनसीआर या आसपास रहते हैं, तो इन दोनों में से किसी जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं. जयपुर, को “पिंक सिटी” भी कहा जाता है. यहां आप हवा महल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, जयगढ़ किला, आमेर का किला और नाहरगढ़ किला जैसे सुंदर और ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

उदयपुर को झीलों का शहर भी कहा जाता है. आप अपने दोस्तों के साथ यहां भी घूमने जा सकते हैं. यहां पर घूमने के लिए कई ऐतिहासिक और सुंदर जगह हैं. अगर आपका लाइफ पार्टनर ही आपका बेस्ट फ्रेंड है, तो उनके साथ यहां घूमने जाना भी बेस्ट रहेगा. यहां पर आप सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी, लेक पैलेस, पिछोला झील, फतेह सागर झील और सज्जनगढ़ जैसे सुंदर जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसके अलावा यहां पर आपको बोटिंग करने और राजस्थान के स्वादिष्ट व्यंजन के लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.

लोनावला

अगर आप मुंबई में रहते हैं, तो लोनावाला घूमने के लिए जा सकते हैं. यह एक बहुत ही सुंदर जगह हैं. यहां पर आप टाइगर लीफ, राजमाची किला, भुशी डैम, लोनावाला झील, लोहागढ़ किलाऔर कार्ला गुफाएं जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसके अलावा आप मुंबई के पास में माथेरान, अलीबाग, और महाबलेश्वर जैसी जगहों पर दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं.

कुर्ग

साउथ में कुर्ग घूमने के लिए बहुत ही प्रसिद्ध और सुंदर जगहों में से एक है. यहां पर आपको भीड़भाड़ से दूर शांति में समय बिताने का मौका मिल सकता हैं. यहां पर राजा की सीट, ताडियांडामोल चोटी, मदिकेरी किला, एब्बे फॉल्स, इरुप्पू फॉल्स और कावेरी नदी जैसी कई प्रसिद्ध और सुंदर जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां आपको रिवर राफ्टिंग और ट्रैकिंग करने का मौका मिल सकता है.

मसूरी, उत्तराखंड

अगर आप दिल्ली एनसीआर या इसके आसपास रहते हैं, तो आप उत्तराखंड में स्थित मसूरी घूमने के लिए जा सकते हैं. अगस्त में यहां चारों तरफ हरियाली और धुंध की चादर से ढके हुए पहाड़ नजर आएंगे. यहां आप लाल टिब्बा, मसूरी झील, केम्प्टी फॉल्स, द मॉल रोड और गन हिल जैसे सुंदर जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. लेकिन प्लान बनाने से पहले यहां के मौसम की जानकारी जरूर लें, क्योंकि बारिश के कारण पहाड़ों पर लैंडस्लाइड होने का खतरा रहता है, इसलिए पहले मौसम और रास्तों की जानकारी लें इसे बाद भी ट्रिप प्लान करें.

Related Articles

Back to top button