ब्रेकिंग
वन्य प्राणी मौतों पर WWF की चुप्पी और जिम्मेदारियों पर सवाल एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास
मध्यप्रदेश

इंदौर के स्कूल परिसर में 13 वर्षीय लड़के से कुकर्म, दो किशोरों को हिरासत में लिया गया

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के एक स्कूल परिसर में दो किशोरों ने 13 वर्षीय एक लड़के के साथ कथित तौर पर कुकर्म किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोप है कि पीड़ित परिवार को अनिवार्य मेडिकल जांच कराने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा, जिसके बाद अधिकारियों ने इस देरी की जांच शुरू कर दी। अन्नपूर्णा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अजय नायर ने बताया कि 16 और 17 साल की उम्र के आरोपी लड़कों को हिरासत में लेकर सुधार गृह भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को समय हुई जब पीड़ित स्कूल परिसर के खुले मैदान में खेल रहा था, तभी आरोपियों ने उसके साथ कुकर्म किया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी छात्र नहीं हैं, उनमें से एक मिस्री है और आस-पास रहने वाले बच्चे अक्सर खुले परिसर में खेलने आते हैं। उन्होंने बताया कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़ितों के परिचितों के अनुसार, लड़के को जिला अस्पताल में कानून के अनुसार नमूनों की जांच कराने के लिए कहा गया था, जहां काफी देर तक इंतजार करने के बाद उसके परिवार को बताया गया कि अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। परिवार ने परीक्षण के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) से मुलाकात की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि इसके बाद बच्चे को सरकारी एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिकी दर्ज होने के 17 घंटे बाद उसका परीक्षण हुआ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि परीक्षण के लिए पीड़ित के साथ पुलिसकर्मी भी गए थे। संपर्क करने पर, एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने कहा कि उन्होंने देरी की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने आगे कहा, “मैंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) और जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टरों से देरी के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है।” उन्होंने बताया कि छोटे स्वास्थ्य केंद्रों पर भी स्वाब परीक्षण की सुविधा उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button