ब्रेकिंग
वन्य प्राणी मौतों पर WWF की चुप्पी और जिम्मेदारियों पर सवाल एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास
मनोरंजन

जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘कालीधर लापता’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस पिक्चर में उनके काम की हर किसी ने तारीफ की है. वहीं बेटे की तारीफ करने से ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन भी खुद को रोक नहीं पाए. हाल ही में उन्होंने बेटे की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. बिग बी ने बेटे के लिए ये तक लिख दिया था कि इसे देखते हुए कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन हैं.

वैसे आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन जब भी अभिषेक बच्चन के काम से प्रभावित होते हैं तो वो उनकी खूब तारीफ करते हैं. वहीं बेटे को करियर को लेकर सलाह भी देते हैं. अभिषेक के एक्टिंग डेब्यू के वक्त भी बिग बी ने जूनियर बच्चन को बड़ी सलाह दी थी. पहली ही फिल्म में अभिषेक पाकिस्तानी आतंकवादी का किरदार निभाना चाहते थे, लेकिन बिग बी के कहने पर अभिषेक ने पिक्चर छोड़ दी थी.

इस फिल्म में पाकिस्तान आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक

अभषेक बच्चन ने एक्टिंग डेब्यू से पहले पिता अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म ‘मेजर साब’ (1998) में प्रोक्डशन बॉय के रूप में काम किया था. इसके प्रोड्यूसर बिग बी ही थे. इसके बाद अभिषेक ने पिता की राह पर चलते हुए एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनका डेब्यू फिल्म ‘समझौता एक्सप्रेस’ से होने वाला था. ये पिक्चर अभिषेक को निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ऑफर की थी.

अमिताभ ने ठिकाने लगाई अक्ल

अभिषेक तो फिल्म में काम करने के लिए मान गए थे, लेकिन जब अभिषेक और राकेश ने अमिताभ बच्चन को स्क्रिप्ट सुनाई तो बिग बी ने इसे नकार दिया था. उन्होंने इसे बकवास स्क्रिप्ट बताया था. पिता की ये बात सुनकर अभिषेक ने फिल्म से खुद को दूर कर लिया.

‘रिफ्यूजी’ से किया डेब्यू

समझौता एक्सप्रेस का ऑफर रिजेक्ट करने के बाद अभिषेक ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी. ये पिक्चर 30 जून 2000 को रिलीज हुई थी. इसमें उनके अपोजिट करीना कपूर खान लीड रोल में थीं. ये करीना की भी डेब्यू फिल्म थी. हालांकि पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.

Related Articles

Back to top button