ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...
खेल

इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार

टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में क्रिकेट खेल रहे हैं. इसमें से ही एक खिलाड़ी ने निजी कारणों से भारत लौटने का फैसला किया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलने वाला ये बल्लेबाज अब इंग्लैंड में होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर नहीं आएगा. टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने यॉर्कशर के साथ 5 मैच की डील साइन की थी और वो 22 जुलाई को काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू भी करने वाले थे. हालांकि अब उन्होंने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. CSK के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने नाम वापस लेने की वजह निजी कारणों को बताया है. उनके इस फैसले से यॉर्कशर को तगड़ा झटका लगा है.

ऋतुराज के न खेलने की क्या है वजह?

यॉर्कशर के हेड कोच एंथोनी मैकग्रा ने बताया कि ऋतुराज गायकवाड़ निजी कारणों से अब मैच नहीं खेलेंगे. हम उन्हें स्कारबोरो या बाकी सीजन के लिए टीम में नहीं रख पाएंगे. ये निराशाजनक बात है. मैं आपको इसके कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सकता, लेकिन हमें उम्मीद है कि सब ठीक होगा. हमें अभी-अभी पता चला है.

उन्होंने आगे कहा कि चैंपियनशिप शुरू होने में अब बस दो या तीन दिन ही बचे हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि हम इस समय क्या कर सकते हैं? हम एक संभावित रिप्लेसमेंट की तलाश में लगे हैं, लेकिन हमारे पास समय कम है. मैं इस समय इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता. ऋतुराज का प्रदर्शन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और यॉर्कशर के लिए भी उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी. हालांकि अब वो इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

यॉर्कशर को लगा बड़ा झटका

ऋतुराज के टीम में ना रहने से यॉर्कशर को बड़ा झटका लगा है. इस समय टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है. ऋतुराज को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी. यही नहीं इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में भी ऋतुराज ने सिर्फ 5 मैच खेले थे और चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. अब ये देखना अहम होगा कि यॉर्कशर ऋतुराज की जगह किस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में अपनी टीम में शामिल करता है.

Related Articles

Back to top button