ब्रेकिंग
कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? ‘2000 आरोपी हैं और 500 गवाह, सुनवाई के लिए स्टेडियम की जरूरत पड़ेगी’, किस केस में सुप्रीम कोर्ट ने क... मोदी ने लिया नाम तो ट्रंप पूरी सच्चाई बोल देगा… राहुल गांधी ने कहा- वो अभी ट्रेड डील में भी दबाएगा लद्दाख: गलवान के चारबाग इलाके में बड़ा हादसा, सेना के वाहन पर गिरी चट्टान, 2 अधिकारी शहीद और 3 गंभीर... सिद्धार्थ मल्होत्रा से भिड़ेंगे सैफ और संजय दत्त, 1 हफ्ते वाला ये प्लान कहीं बिगाड़ न दे ‘परमसुंदरी’... बेन स्टोक्स बाहर, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, ओवल टेस्ट से पहले बड़ा ऐलान चतुर खिलाड़ी निकला ईरान, चोरी-छुपे खरीद डाले 5 बोइंग एयरक्राफ्ट भारत की रफ्तार देख अमेरिका और चीन हवा टाइट, रॉकेट की तरह भाग रहा देश
राजस्थान

राजस्थान: गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, ड्राइवर ने कैसे बचाई 500 से ज्यादा यात्रियों की जान?

राजस्थान के ब्यावर में आज सुबह तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मुंबई से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में सेंदड़ा रेलवे स्टेशन से गुजरते समय लगभग 3 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई. जैसे ही लोको पायलट ने इंजन के पिछले हिस्से में धुआं देखा, उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ और तत्परता ने एक बड़े खतरे को टाल दिया.

हादसे के 6 घंटे बीतने के बाद भी अजमेर-ब्यावर ट्रैक पर संचालन बंद रहा. जानकारी के अनुसार, ब्यावर जिले के सेंदड़ा रेलवे स्टेशन (अजमेर रेल मंडल) पर शनिवार को तीन बजे मुंबई से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसके बाद ट्रेन के लोको पायलट ने तत्परता और सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत इंजन को ट्रेन के बाकी डिब्बों से अलग कर दिया.

लोको पायलट के साहसिक कदम से टला बड़ा हादसा

लोको पायलट ने फिर इंजन को थोड़ी दूर ले जाकर खड़ा कर दिया. लोको पायलट के इस साहसिक कदम से एक बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ब्यावर आरपीएफ और सेंदड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. फिर दमकल विभाग को सूचना दी गई. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

आखिरकार करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. बता दें कि इस गरीब रथ का संचालन मुंबई के बांद्रा और दिल्ली के सराय रोहिल्ला जंक्शन के बीच किया जाता है. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे. वहीं रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन में आग लगने से कोई भी यात्री जख्मी नहीं हुआ है. सभी को वैकल्पिक साधनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की.

Related Articles

Back to top button