ब्रेकिंग
सितंबर के बाद कर्नाटक में होगा बड़ा राजनीतिक बदलाव… सिद्धारमैया के मंत्री के बयान से अटकलें तेज दिल्ली पहुंचे MNM चीफ कमल हासन, कल लेंगे राज्यसभा सांसद की शपथ 19 साल बाद भी न्याय का इंतजार…मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों के बरी होने बाद छलका मृतकों के परिवार का दर्... पंडित का नाम ‘कासिम’, मंदिर में कृष्ण बनकर रह रहा था; बस एक चूक से खुल गई पोल RSS और BJP के लिए अपनी सोच बदलनी होगी… मुसलमानों से फिरोज बख्त अहमद की अपील ‘स्कैनर सही काम कर रहा या…’, दुकानदार से मांगा मोबाइल, 1 रुपए ट्रांसफर करने के बाद उड़ाए 75 हजार विधानसभा में वीडियो गेम पर रमी खेलने वाले मंत्री क्या देंगे इस्तीफा? अटकलों के बीच अजित पवार ने कही ... जहां स्कूल का मर्जर किया वहीं खोलेंगे PDA की पाठशाला…यूपी सरकर पर भड़के अखिलेश 15 अगस्त को पटना मेट्रो की सौगात, जानें पहले चरण में क्या है इसका रूट? तिरुपति बालाजी मंदिर में दान में आए मोबाइल की ई-नीलामी, कैसे मिलेंगे?
पंजाब

पंजाब में बिजली के स्मार्ट मीटरों को लेकर पड़ गया नया पंगा, जनता में मची त्राहि-त्राहि

लुधियाना: पावरकॉम द्वारा उपभोक्ताओं के घरों में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में 5 विभिन्न किसान यूनियनों के नेताओं द्वारा पावरकॉम विभाग की सुंदर नगर डिवीजन में धरना प्रदर्शन किया गया।

जानकारी के मुताबिक पंजाब के 17 विभिन्न जिलों में किसान यूनियनों के नेताओं द्वारा पावरकॉम विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए उपभोक्ताओं के घरों और व्यापारिक स्थलों पर बिजली का चिप वाला मीटर लगाने संबंधी जारी किए गए बिल का विरोध करते हुए बिल को तुरंत प्रभाव से रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा बिजली विभाग को प्राइवेट हाथों में सौंपने से आम जनता पर आर्थिक बोझ पड़ेगा जबकि आग उगलती महंगाई के इस दौर में पहले से ही जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है और लोगों को दो वक्त की रोटी कमाने के लिए कई तरह के पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। ऐसे में सरकार को इस गंभीर मसले पर तुरंत विचार कर बिल्कुल रद्द करना चाहिए।

वहीं पावरकॉम विभाग के एक्सियन जगमोहन सिंह जंडू ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से प्रत्येक महीने की आखिरी तिथि को उपभोक्ताओं के बिजली बिल ऑटोमैटिक उनकी ई-मेल आई.डी. और एस.एम.एस. के जरिए उपभोक्ताओं तक पहुंच जाएंगे जिसमें न तो बिजली मीटर की रीडिंग लेने के लिए कर्मचारियों को डोर-टू-डोर जाने की जरूरत पड़ेगी और न ही किसी तरह की हेराफेरी की संभावना होगी बल्कि यह सारा काम पेपरलैस होगा जिसमें उपभोक्ता को उपयोग की गई बिजली के हिसाब से ही बिल अदा करना होगा। अधिकारी ने कहा कि किसानों की मांग को सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button