ब्रेकिंग
वन्य प्राणी मौतों पर WWF की चुप्पी और जिम्मेदारियों पर सवाल एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास
पंजाब

10वीं/12वीं पास उम्मीदवारों के लिए JOBS, मिलेगा 18,000 और ये सब

रूपनगर: जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार एवं वाणिज्य ब्यूरो रूपनगर द्वारा डी.सी. वरजीत सिंह वालिया के नेतृत्व में साप्ताहिक प्लेसमैंट कैंम्प लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत अगला प्लेसमैंट कैम्प आज शुक्रवार 18 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे लगाया जा रहा है। इस कैम्प की जानकारी देते हुए जिला रोजगार सृजन कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी रूपनगर प्रभजोत सिंह ने बताया कि इस कैम्प में एल.ए.एस.एफ. एवं आई.एफ.एम. सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए 10वीं/12वीं पास उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा और इस पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 16,000/- से 18,000/- पी.एफ., ई.एस.आई. प्रति माह वेतन मिलेगा।

टैलीकॉलर के पदों के लिए 12वीं और ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को 15,000/- से 20,000/- पी.एफ., ई.एस.आई. प्रति माह वेतन मिलेगा। इलैक्ट्रीशियन के पदों के लिए इलैक्ट्रीशियन में डिप्लोमा पास उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को 17,000/- से 20,000/- प्रति माह वेतन मिलेगा। हाउसकीपिंग स्टाफ के पदों के लिए 8वीं/10वीं पास उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को 13,000/- से 14,500/- पी.एफ., ई.एस.आई. प्रति माह वेतन मिलेगा।

ऑफिस बॉय/पेंट्री बॉय के पदों के लिए 8वीं/10वीं पास उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को 13000/- से 15,000/- पी.एफ., ई.एस.आई. प्रति माह वेतन मिलेगा। ड्राइवर के पदों के लिए 8वीं/10वीं/12वीं पास और 4 व्हीलर लाइसैंस की आवश्यकता है। इस पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 15,000/- से 17,000/- पी.एफ., ई.एस.आई. प्रति माह वेतन मिलेगा। इस कैम्प में 18 से 45 वर्ष की आयु के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। इस कैम्प में पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए जॉब लोकेशन चंडीगढ़/मोहाली/खरड़/पंचकूला होगी। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए इच्छुक उम्मीदवार 18 जुलाई को जिला रोजगार एवं वाणिज्य ब्यूरो, डी.सी. कॉप्पलैक्स, रूपनगर में पहुंच सकते हैं।

Related Articles

Back to top button