ब्रेकिंग
कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? ‘2000 आरोपी हैं और 500 गवाह, सुनवाई के लिए स्टेडियम की जरूरत पड़ेगी’, किस केस में सुप्रीम कोर्ट ने क... मोदी ने लिया नाम तो ट्रंप पूरी सच्चाई बोल देगा… राहुल गांधी ने कहा- वो अभी ट्रेड डील में भी दबाएगा लद्दाख: गलवान के चारबाग इलाके में बड़ा हादसा, सेना के वाहन पर गिरी चट्टान, 2 अधिकारी शहीद और 3 गंभीर... सिद्धार्थ मल्होत्रा से भिड़ेंगे सैफ और संजय दत्त, 1 हफ्ते वाला ये प्लान कहीं बिगाड़ न दे ‘परमसुंदरी’... बेन स्टोक्स बाहर, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, ओवल टेस्ट से पहले बड़ा ऐलान चतुर खिलाड़ी निकला ईरान, चोरी-छुपे खरीद डाले 5 बोइंग एयरक्राफ्ट भारत की रफ्तार देख अमेरिका और चीन हवा टाइट, रॉकेट की तरह भाग रहा देश
देश

आरजेडी के राज में बिहार बेड़ियों में था, मोतिहारी की रैली में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी पहुंचे. पीएम ने इस मौके पर बिहार को कई सौगातें दी. पीएम ने कहा, यह धरती चंपारण की धरती है . इस धरती ने इतिहास बनाया है. इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य भी बनाएगी. आज यहां से 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है. साथ ही पीएम ने इस अवसर पर कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला भी किया.

पीएम ने कहा, हमारा संकल्प है आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम हो, जैसे अफसर गुरुग्राम में है, वैसे ही गया में भी बने. पुणे की तरह पटना में भी औद्योगिक विकास हो. पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित भारत बनाना है.

कांग्रेस-RJD पर साधा निशाना

बिहार में इतनी तेजी से काम इसीलिए हो रहा है क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है. जब केंद्र में कांग्रेस और आरजेडी की सरकार थी तो 10 साल बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ के आस-पास मिले. यानी नीतिश सरकार से बदला ले रहे थे, बिहार से बदला ले रहे थे. 2014 में आप ने मुझे बिहार में सेवा करने का मौका दिया. एनडीए के पिछले 10 सालों में बिहार के विकास के लिए कांग्रेस के मुकाबले कई गुणा ज्यादा पैसा बिहार को हमारी सरकार ने दिया है.

पीएम ने आगे कहा, 2 दशक पहले बिहार हताशा में डूबा हुआ था. आरजेडी और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था. आप लोगों ने इस धरती को आरजेडी और कांग्रेस की बेड़ियों से रिहा किया. उसकी के चलते आज बिहार में गरीब कल्याण की योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही है. पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास के तहत गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं. इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में बनाए गए हैं.

गिनाई NDA की कामयाबी

मोतिहारी में 3 लाख के करीब घर पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए हैं. कांग्रेस के राज में गरीब को ऐसे पक्के घर मिलना असंभव था. हम ने जन धन खाते खुलवाए. बिहार में 3 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के जन धन खाते खुले. नीतीश सरकार ने पेंशन स्कीम को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया. बिहार में लखपति दीदी की संख्या बढ़ रही है. अब तक डेढ़ करोड़ बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button