ब्रेकिंग
मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? ‘2000 आरोपी हैं और 500 गवाह, सुनवाई के लिए स्टेडियम की जरूरत पड़ेगी’, किस केस में सुप्रीम कोर्ट ने क... मोदी ने लिया नाम तो ट्रंप पूरी सच्चाई बोल देगा… राहुल गांधी ने कहा- वो अभी ट्रेड डील में भी दबाएगा लद्दाख: गलवान के चारबाग इलाके में बड़ा हादसा, सेना के वाहन पर गिरी चट्टान, 2 अधिकारी शहीद और 3 गंभीर... सिद्धार्थ मल्होत्रा से भिड़ेंगे सैफ और संजय दत्त, 1 हफ्ते वाला ये प्लान कहीं बिगाड़ न दे ‘परमसुंदरी’... बेन स्टोक्स बाहर, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, ओवल टेस्ट से पहले बड़ा ऐलान चतुर खिलाड़ी निकला ईरान, चोरी-छुपे खरीद डाले 5 बोइंग एयरक्राफ्ट भारत की रफ्तार देख अमेरिका और चीन हवा टाइट, रॉकेट की तरह भाग रहा देश UPI पेमेंट में शुरुआत से अब तक आए कितने अपडेट? कैसे लोगों की जिंदगी बनी आसान
देश

रांची में सरकारी स्कूल की छत गिरी, एक की मौत…तीन जख्मी; लोगों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

झारखंड की राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के पिस्का मोड़ स्थित टंगराटोली बस्ती में शुक्रवार सुबह एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय का पुराना और जर्जर भवन का एक हिस्सा अचानक ढह गया. भवन के मलबे में दबने से सुरेश बैठा नामक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना सुबह करीब 7:30 से 8:00 बजे के बीच हुई. सरकारी स्कूल का जर्जर भवन छत समेत धराशायी हो गया. हादसे के वक्त भवन के अंदर चार लोग मौजूद थे. पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घायलों की पहचान रोहित तिर्की, प्रीतम और नितिन तिर्की के रूप में हुई है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. एक घायल की कमर और दूसरे का पैर टूटने की भी खबर है.

स्थानीय लोगों में आक्रोश और मुआवजे की मांग

इस घटना से आक्रोशित टंगराटोली बस्ती के लोगों ने मृतक सुरेश बैठा के शव को मलबे से निकालकर सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. वे जिला प्रशासन से तत्काल जर्जर स्कूल भवन को पूरी तरह से गिराने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी कोई और दुर्घटना न हो. इसके साथ ही, प्रदर्शनकारी मृतक के परिवार और घायलों के लिए उचित मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं.

कोविड काल से बंद था स्कूल

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह सरकारी स्कूल भवन कोविड काल से यानी लगभग चार-पांच साल पहले से ही जर्जर घोषित कर दिया गया था और इसमें बच्चों की पढ़ाई बंद कर दी गई थी. हालांकि, स्थानीय लोग अक्सर बारिश से बचने या आराम करने के लिए इस जर्जर भवन का उपयोग करते थे, और कुछ लोग तो रात में भी इसमें सोया करते थे. गुरुवार की रात भी चार से पांच लोग इस जर्जर स्कूल भवन में सो रहे थे, तभी शुक्रवार सुबह यह हादसा हो गया. ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिवार को तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए और जर्जर स्कूल भवन को पूरी तरह से ध्वस्त किया जाए, ताकि आगे कोई और जनहानि न हो.

Related Articles

Back to top button