ब्रेकिंग
वन्य प्राणी मौतों पर WWF की चुप्पी और जिम्मेदारियों पर सवाल एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मस्कट से मुंबई आ रहा था विमान पाइप-नल पहनकर बिहार विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, क्यों किया ऐसा विरोध-प्रदर्शन? कारगिल विजय दिवस के 26 साल… वीरगाथा से ऑपरेशन सिंदूर तक भारत का नया शौर्यपथ ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को लोकसभा में राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, 16 घंटे होगी बहस हजारों मील दूर के मुद्दों की जगह अपने देश पर ध्यान दें… गाजा नरसंहार मामले पर CPI-M को बॉम्बे हाईकोर... गजब! 90000 में खरीद कर लाया दुल्हन, 2 रही दूल्हे के साथ; तीसरे दिन जेवर-कैश लेकर फरार Bihar SIR: अब तक 99.86% वोटर किए गए कवर, 7.23 करोड़ मतदाताओं ने एसआईआर में जताया भरोसा: चुनाव आयोग लालू के परिवार में ‘गृहयुद्ध’ का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार के लोगों को X पर किया अनफॉलो नेताओं की नमाज से राजनीति के केंद्र तक..दिल्ली की संसद वाली मस्जिद का इतिहास
मनोरंजन

मिर्जापुर की बदलेगी हवा! इस एक्टर का कटा पत्ता तो ‘पंचायत’ के सचिव जी ने लपक ली फिल्म

‘मिर्जापुर’ के नए-नए सीजन आने में भले ही समय ज्यादा लगता हो, लेकिन वेब सीरीज की तगड़ी फैन फॉलोइंग में जरा भी कमी नहीं आती है. ‘मिर्जापुर’ के तीनों पार्ट हिट साबित हुए हैं. इस सीरीज के हर किरदार की दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह है. ये पॉपुलर सीरीज अब फिल्मी पर्दे पर नजर आने की तैयारी कर रही है. मेकर्स इस सीरीज को फिल्म बनाकर सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारियां कर रहे हैं. हालांकि इस बात का ऐलान काफी पहले ही कर दिया गया था. लेकिन अब पता चला है कि फिल्म से एक अहम किरदार का पत्ता कट गया है और इसमें ‘पंचायत’ वाले सचिव जी यानी जितेन्द्र कुमार की धमाकेधार एंट्री हो गई है.

जैसा कि सभी जानते हैं कि गुड्डू और बबलू पंडित ‘मिर्जापुर’ के दो अहम किरदार हैं. इन किरदारों को अली फजल और विक्रांत मैसी ने निभाया था. हालांकि विक्रांत के किरदार की पहले ही मौत दिखा दी जाती है. जब ‘मिर्जापुर’ फिल्म का ऐलान हुआ था, तो खबर आई कि विक्रांत और अली दोनों ही इसका अहम हिस्सा होंगे. यानी एक बार फिर से गुड्डू और बबलू पंडित की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेने वाली थी.

फिल्म ‘मिर्जापुर’ से विक्रांत मैसी हुए बाहर

लेकिन इसी बीच खबरें आ रही हैं कि विक्रांत मैसी इस फिल्म का हिस्सा अब नहीं होंगे. इसी के साथ फिल्म में बड़े बदलाव होने की भी बात भी कही जा रही है. माना जा रहा है कि विक्रांत मैसी की जगह जितेन्द्र कुमार नजर आएंगे. हालांकि ये खबर इसलिए भी सामने आई है क्योंकि इस वक्त विक्रांत के पास कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं, जिनपर वह लगातार काम किए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इसी वजह के चलते एक्टर ने ‘मिर्जापुर’ छोड़ने का फैसला किया है.

जीतेन्द्र कुमार पर खेला गया बड़ा दाव

अब जब विक्रांत ने अपने कदम पीछे ले लिए हैं, तो मेकर्स ने जितेन्द्र को ये बड़ा मौका दिया है. माना जा रहा है कि ये फिल्म पर एक बड़े दाव खेलने जैसा है. ‘मिर्जापुर’ के किरदारों के साथ छोड़छाड़ करने का फैसला मेकर्स के कितने हक में साबित होता है, ये तो वक्त ही बताएगा. हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जितेन्द्र की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्टर के काम को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस खबर पर अभी तक किसी भी तरह का ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.

Related Articles

Back to top button