ब्रेकिंग
ओडिशा: खाना खाते ही बिगड़ने लगी तबीयत, पता चला कि मिलाया गया था जहर, फिर… यूपी के ऊर्जा मंत्री का छलका दर्द, बिजली विभाग के अधिकारी का जनता से ऐसा बर्ताव? शेयर किया ऑडियो कपूर ट्रेडर्स एंड इंजीनियर्स को लगातार पाँचवीं बार 'बेस्ट डीलर' अवार्ड डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया पर उठे सवाल: बाघ शिकार के बाद मीडिया वर्कशॉप पर हंगामा हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत… सीढ़ियों के पास हुआ हादसा संकरी गली, बेतहाशा भीड़ और अचानक मची चीख पुकार… हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की आंखोदेखी हरिद्वार: एक अफवाह और 6 मौतें…एक-दूसरे को कुचलती गई भीड़; मनसा देवी मंदिर में कैसे मची भगदड़? कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी
देश

वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट पर राहुल ने सरकार को घेरा, बोले- जीजा को 10 साल से किया जा रहा परेशान

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुरुआती चार्जशीट दायर कर दी है. इस मामले में ईडी की तरफ से 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसे दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने दाखिल किया गया है. अब इस मामले मं राहुल गांधी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने सरकार पर वाड्रा को परेशान करने का आरोप लगाया है.

राउज एवेन्यू कोर्ट में लंबी पूछताछ के बाद आखिरकार ईडी ने अपनी चार्जशीट पेश कर कर दी है. इस मामले पर लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मेरे जीजाजी को पिछले 10 सालों से इस सरकार की तरफ से परेशान किया जा रहा है. यह जो ताजा आरोपपत्र हैं उसी षडयंत्र का ही एक और हिस्सा हैं.

उन्होंने कहा कि मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ खड़ा हूं. क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है. मुझे पता है कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने के लिए पर्याप्त बहादुर हैं और वे गरिमा के साथ ऐसा करते रहेंगे. आखिरकार सच्चाई की जीत होगी.

क्या है पूरा मामला जिसमें पेश की गई चार्जशीट?

रॉबर्ड वाड्रा के खिलाफ ये चार्जशीट शिखोपुर लैंड डील मामले में पेश की गई है. इसमें 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. यह मामला 2008 में गुरुग्राम के शिखोपुर में हुए एक जमीन सौदे से जुड़ा है. ईडी की मानें तो वाड्रा ने यहां 3.53 एकड़ महज 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी, जिसे कुछ ही समय बाद वाड्रा ने 58 करोड़ रुपये में बेच दिया था. ईडी का आरोप है कि ये सौदा फर्जी दस्तावेजों और वाड्रा के व्यक्तिगत प्रभाव के जरिए हुआ, जिसमें नियमों का उल्लंघन किया गया. इस मामले में ED ने वाड्रा और उनकी कंपनी से जुड़ी कुल 43 संपत्तियों को अटैच किया है.

24 जुलाई को होगी मामले की सुनवाई

ईडी ने इस मामले में चार्ज शीट पेश की है. उसकी आज सुनवाई होने वाली थी. हालांकि इसे टाल दिया गया है. हरियाणा के शिकोहपुर में भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा और बाकी लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इस मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी.

Related Articles

Back to top button