दिल्ली में AAP के मुस्लिम विधायक ने लगाया सद्भावना कैंप, कांवड़ियों पर बरसाए फूल, पूर्व सीएम आतिशी भी रहीं मौजूद

सावन की शुरुआत के साथ ही देशभर के कई इलाकों में कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. हालांकि इस बार कांवड़ यात्रा को लेकर काफी विवाद देखने को मिला. इस बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्लिम बाहुल्य सीलमपुर में आम आदमी पार्टी के विधायक चौधरी ज़ुबैर अहमद ने सीलमपुर में शिवभक्त कांवड़ियों के लिए सद्भावना कैंप लगाया. सीलमपुर से गुजर रहे कावड़ियों पर यहां के विधायक चौधरी ज़ुबैर अहमद और मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा और फल वितरण किया.
चौधरी जुबेर अहमद ने बताया कि पिछले 31 साल से मुस्लिम समाज के लोग कावड़ियों के स्वागत के लिए यह कैंप लगा रहे हैं. कावड़ को लेकर पहचान और मीट बैन जैसे विवाद पर ज़ुबैर अहमद ने कहा कि ये उनका नजरिया है. लेकिन, असली नजरिया यही है कि यहां मुस्लिम भी है और हिंदू भी हैं. इस दौरान आप नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सीलमपुर पहुंची और सद्भावना कैंप का उद्घाटन किया.