सरपंच की गाड़ी को घेरा, फिर ताबड़तोड़ बरसाए डंडे और सरिए… CCTV में कैद खूनी वारदात

राजस्थान के झुंझुनूं से एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है. इसमें सूरजगढ़ कस्बे में मंगलवार शाम को अज्ञात बदमाशों ने बीच सड़क पर काकोड़ा सरपंच संदीप डैला की गाड़ी को घेरकर हमला कर दिया. इस हमले में गाड़ी चालक के साथ मारपीट की गई, जबकि गाड़ी में बैठे सरपंच संदीप डैला और उनके साथी देवी सिंह ओला बाल-बाल बच गए. घटना सूरजगढ़ के बारासिया कॉलेज के पास हुई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाश तीन कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए थे. उन्होंने पहले दो कैंपर से सरपंच की शिफ्ट गाड़ी को आगे और पीछे से घेर लिया और फिर तीसरे कैंपर से उतरे करीब एक दर्जन बदमाशों ने गाड़ी पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला बोल दिया. हमलावरों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और चालक को पीट डाला. गनीमत ये रही कि सरपंच और उनका साथी गाड़ी के अंदर ही रहे, जिससे वे किसी गंभीर चोट से बच गए.