धर्मांतरण नहीं, छांगुर बाबा को प्रॉपर्टी का भी लालच… पुणे में मिली 200 करोड़ की बेनामी संपत्ति

उत्तर प्रदेश में दर्जनों लड़के-लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर धर्मांतरण कराने वाले जलालुद्दीन करुमुल्ला उर्फ छांगुर बाबा दाढ़ीवाले ने विदेशी फंडिंग के जरिए करोड़ो की नामी-बेनामी संपत्ति भी बनाई.।प्रवर्तन निदेशालय के पास बाबा के कई ऐसी समपत्तियो के कागजात है, जिसकी जांच इनकम टैक्स, फेमा और ईडी के अधिकारी मिलकर कर रहे हैं. ऐसी ही कई संपत्तियां महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई में भी है.
जानकारी केसे मुताबिक, जलालुद्दीन बाबा ने पुणे के मावल तहसील में अपने रैकेट के साथ मिलकर आदिवासियों से 16 करोड़ की जमीन का सौदा किया था. जिसकी आज मौजूदा कीमत 200 करोड़ से ज्यादा है. इस सौदे के प्रॉफिट में आधा हिस्सा बाबा छांगुर और उसके साथी नवीन रोहरा का है, जबकि आधा हिस्सा मोहम्मद अहमद खान और 3 आदिवासियों को मिलना था. इसके बाकायदा रजिस्ट्री कागजात बनाए गए. इसकी कॉपी टीवी 9 भारतवर्ष के पास मौजूद है.